एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा ने एनईसी टेक्नोलॉजीज इंडिया के साथ गठबंधन किया

शब्दवाणी समाचार रविवार 27 जनवरी 2019 नई दिल्ली। एमिटी यूनिवर्सिटीहरियाणा (एयूएच) और एनईसी टेक्नोलॉजीज इंडिया (एनईसीटीआई) ने आज एमिटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिये जापानी भाषासंस्कृति और जापानी व्यवसाय अभ्यासों में एक संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लॉन्च की घोषणा की है। एनईसी जापानी लैंग्वेज अकादमी (एनजेएलए)एनईसीटीआई की भाषा एवं अंतर-सांस्कृतिक प्रशिक्षण अकादमी प्रशिक्षण कार्यक्रम की सुविधा देगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 200 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। श्री पीयूष सिन्हाउप प्रबंध निदेशकएनईसीटीआई और प्रोफेसर (डॉ.) पद्माकली बैनर्जीप्रो वाइस चांसलर एवं डीन अकादमिक्सडायरेक्टर एमिटी बिजनेस स्कूल ने प्रमुख अधिकारियों और उच्च पदाधिकारियोंजैसे प्रोफेसर अशोक टिकूप्रमुखएमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेसश्रीमती रीना निगमप्रमुखएमिटी स्किल्स इंस्टिट्यूटश्रीमती अर्चना तिवारीअसिस्टेंट प्रोफेसरएमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस की उपस्थिति में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।



इस अनुबंध के अंतर्गतएनईसीटीआई एमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस के कौशल विकास प्रशिक्षण भागीदार के तौर पर कार्य करेगा और जापानी भाषा प्रशिक्षण एवं कौशल-आधारित ज्ञान प्रशिक्षण प्रदान करने में यूनिवर्सिटी को सहयोग करेगाखासकर एयूएच के आईटी एवं मेकैनिकल इंजिनियरिंग विद्यार्थियों के लिये। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्य फैकल्टीज के विद्यार्थियों के लिये भी खुला होगा। यूनिवर्सिटी एयूएच और एनईसीटीआई के बीच एक संयुक्त कार्यक्रम के तौर पर डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज की पेशकश भी करेगी। नामांकित विद्यार्थियों को एनईसीटीआई जाने का अवसर मिलेगा और व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिये एज्युकेशन टूर्स पर भी ले जाया जाएगा। प्रशिक्षित विद्यार्थियों को भी एनईसीटीआई में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा।


 इस अवसर पर श्री पीयूष सिन्हाउप प्रबंध निदेशकएनईसीटीआई ने कहा, ‘‘हम विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिये एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ जुड़कर प्रसन्न हैं। कुशल कार्यबल में वैश्विक आपूर्ति-मांग गतिकी भारतीय विद्यार्थियों के लिये बड़े अवसरों की पेशकश करती है। जापानी भाषा और संस्कृति में प्रशिक्षित होने के कारण विद्यार्थियों को भारत में स्थित जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनियों में आवेदन के समय लाभ मिलेगा। यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्द्धी भी बनाएगा। विश्वास है कि यह कार्यक्रम प्रशिक्षित विद्यार्थियों को पेशेवर जीवन की तैयारी के लिये आदर्श मंच देगा।’’


 इस भागीदारी के विषय में प्रोफेसर (डॉ.) पद्माकली बैनर्जीप्रो वाइस चांसलर एवं डीन अकादमिक्सडायरेक्टर एमिटी बिजनेस स्कूल ने कहा, ‘‘यह समझौता एमिटी के सिद्धांतों के अनुसार है और नवोन्मेषउद्योग अनुकलन और अंतर्राष्ट्रीयकरण पर हमारा जोर दर्शाता है। इस भागीदारी से विद्यार्थियों की रोजगारशीलता और ज्ञान में वृद्धि होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण पेशेवरों को आकार देने के हमारे प्रयास में सहायक होगा। हम एनजेएलए को अपने भाषा एवं सांस्कृतिक प्रशिक्षण भागीदार के रूप में पाकर प्रसन्न हैं।’’


प्रोफेसर अशोक टिकूप्रमुखएमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेसएमिटी यूनिवर्सिटीहरियाणा ने कहा, ‘‘हम अपेक्षा करते हैं कि एमिटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिये तैयार किये गये सही पाठ्यक्रम और कोर्सेज के साथ यह भागीदारी विद्यार्थियों के लिये कॅरियर चुनने के बेहतर अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगी।’’


एनईसी जापानी लैंग्वेज अकादमी का उद्घाटन वर्ष 2016 में जापानी भाषा कौशल के विकास के लक्ष्य के साथ किया गया था। यह मुख्य रूप से दो बड़ी चुनौतियोंभाषा और संस्कृति को दूर करने के लिये सहयोग प्रदान करते हुए भारत और जापान की परस्पर आर्थिक वृद्धि में योगदान देने पर केन्द्रित है।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर