इसुजु ने डी-मैक्स रेगुलर कैब मॉडल के लिए 'डी-सर्व' स्‍कीम की अवधि बढ़ाई

शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 जनवरी 2019 नई दिल्ली। इसुजु मोटर्स इंडिया ने उपभोक्ताओं के उत्साहजनक प्रतिसाद को देखते हुये डी-मैक्स रेगुलर कैब मॉडल्स के लिए डी सर्व स्कीम कीअवधि 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दिया है सितंबर 2018 में पहली बार लॉन्च की गई इस स्कीम को भारत में डी-मैक्स रेगुलर कैब के खरीदारों ने हाथों-हाथ लिया है।



यह स्‍कीम डी-मैक्स रेगुलर कैब के गाहकों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के 'स्वामित्व की कम लागतके संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण ऑफर देती है।इस योजनाने डी-मैक्स रेगुलर कैब को व्यापारियों और उभरते हुए नए कारोबार की जरूरत के लिए प्राथमिकता के लिहाज से बेहद पसंदीदा पिक-अप ट्रक बना दिया है। डी मैक्स रेगुलर कैब के लिए 3 साल या वाहन के 100,000 किमी चलने तक (जो भी पहले होके लिए फ्री पीरियॉडिक मेंटेनेंसजिसमें पीएमएस पाटर्स,लुब्रिकेंट्ससंबंधित लेबर कॉस्ट और गाड़ी के नियमित रूप के चलने से वाहन के कुछ उपकरणों में आई खराबी को दूर करने के लिए इसके पाटर्स बदलनाशामिल है। इस स्‍कीम में वाहन के दुर्घटनाग्रस्‍त होने पर गाड़ी की मरम्मत का खर्च शामिल नहीं है।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर