मारुति सुजुकी का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटा

शब्दवाणी समाचार रविवार 27 जनवरी 2019 नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 17.21 प्रतिशत घटकर 1,489.3 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,799 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। यह करीब पांच साल में कंपनी के तिमाही लाभ में सबसे बड़ी गिरावट है।



मारुति ने कहा है कि उसका प्रदर्शन त्योहारी सीजन में उम्मीद से कम रहने, जिसों के ऊंचे दाम तथा प्रतिकूल विदेशी विनिमय दरों से प्रभावित हुआ। कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 5.41 प्रतिशत बढ़कर 20,585.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,528.1 करोड़ रुपए रही थी।


तिमाही के दौरान कंपनी की वाहन बिक्री का आंकड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.6 प्रतिशत घटकर 4,28,643 इकाई रह गया। कंपनी ने कहा कि कई प्रतिकूल कारक एक साथ आने की वजह से उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है। इसमें जिसों के दाम तथा विदेशी विनिमय दर, ऊंचा विपणन एवं बिक्री खर्च आदि शामिल है। इसके अलावा संसाधनों तथा ऊंची अनुमानित वृद्धि के अनुमान के तहत क्षमताओं पर ऊंचे खर्च से उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है।


कंपनी ने कहा कि इन कारकों की वजह से लागत कटौती तथा कर्मचारियों तथा आपूर्तिकर्ता भागीदारों से मिले सुझावों का प्रभाव आंशिक रूप से घट गया। यह लगातार दूसरी तिमाही है जबकि कंपनी का मुनाफा घटा है। चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर, 2018 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 9.8 प्रतिशत घटकर 2,240.4 करोड़ रुपए रहा था।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर