सीएनएच इंडस्ट्रियल ने भारत में 77 स्कूलों में इंटरएक्टिव शिक्षा प्रोजेक्ट शुरू किया

शब्दवाणी समाचार शनिवार 23 मार्च 2019 नई दिल्ली। सीएनएच इंडस्ट्रियल (एनवाईएसई: सीएनएच/एमआई: सीएनएचआई) और इसका न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ब्रांड 'न्यू हॉलैंड डिजिटल क्‍लासरूम'' के ज़रिए भारत भरकी कक्षाओं में मल्टीमीडिया से पढ़ाई की सुविधा उपलब्‍ध करेंगे इस मल्टीमीडिया शिक्षा कार्यक्रम का लक्ष्य भारत के सरकारी स्कूलों में शिक्षण की गुणवत्ता और उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है। यह सीएनएच इंडस्ट्रियल भारत के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम का अंग है और इसके लिए कंपनी ने 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है।



न्यू हॉलैंड के राष्ट्रीय डीलर नेटवर्क की सहायता से चलाया जाने वाला यह कार्यक्रम गुजरात,हरियाणाकर्नाटकमध्‍य प्रदेशमहाराष्ट्रउड़ीसापंजाब और तमिलनाडु सहित 16 राज्यों के 77 स्कूलों में शुरू किया जा रहा है।  उम्मीद है कि इसस करीब 30,000  छात्र लाभान्वित होंगे। ब्‍लैकबोर्ड पर लिखने और बोलने की पारंपरिक शिक्षण शैली से अलग हटकरयह कार्यक्रम तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देता है ताकि विद्यार्थियों को एक इमर्सिव क्लासरूम अनुभव मिल सके। अभी,स्‍कूलों को इंटिग्रेटेड मल्टीमीडिया K-Yan नॉलेज डिवाइस प्रदान किए गए हैंजिसमें एक इंटरएक्टिविटीकंप्यूटर का प्रयोगइंटरनेट एक्‍सेसप्रोजेक्‍शनऔर टेलिविज़न को एक ही सुविधाजनक शैक्षणिक सहायक में संयोजित किया गया है।


समय पर प्रभावका आकलन करके यह पता लगाएंगे कि जिन स्कूलों में परियोजना लागू की जाएगी वहां शिक्षण परइसके क्या परिणाम रहे। विश्‍व तथा यूरोप में डॉउ जोन्स वहनीयता सूचकांक में आठ बार उद्योग में अग्रणी रहे सीएनएच इंडस्ट्रियल जिन क्षेत्रों में संचालन करती है वहां वहनीयता गतिविधि‍यां चलाने के लिए वचनबद्ध है। यह शैक्षणिक पहल न्‍यू हॉलैंड के डीलर नेटवर्क के संचालन वाले क्षेत्रों के समीप रहने वाले समुदायों के विकास को उत्‍प्रेरण देने और वहनीय बनाने का एक और साधन है।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर