विश्व स्वास्थ्य दिवस पर घाना दूतावास में आयोजित पैनल चर्चा

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 12 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। घाना उच्चायोग नई दिल्ली ने लायंस क्लब दिल्ली वेज डिस्टिक्ट के सहयोग से। 321 - A1 ने विश्व स्वास्थ्य दिवस को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज: हर, हर जगह पर एक पैनल चर्चा के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और अवसर के पैनल चर्चा के अध्यक्ष एच। ई। माइकल ओक्वेय जूनियर एस्क, घाना के उच्चायुक्त, नाइजीरिया के उच्चायुक्त, रवांडा के राजदूत, श्रीलंका के उच्चायुक्त थे। इसके अलावा लायंस क्लब से यह चार्टर अध्यक्ष लायन गौरव गुप्ता, लायन के। एल। मल्होत्रा ​​निदेशक, लायन डॉ। विनोद वर्मा अध्यक्ष पैनल चर्चा के बाद किया गया 50 जन्मदिन का केक काट रहे थे।



पैनेलिस्ट घाना के महामहिम शेर सिंह गौरव गुप्ता चार्टर के अध्यक्ष लायंस क्लब दिल्ली के वेज, सुश्री सोनल राठी के निर्देशक बायोरसर्ज आगामी वेलनेस ब्रांड, डॉ। गीता रमेश वीपी कैरालीअवधु, सुश्री मानसीगुलती अंतरराष्ट्रीय योग विशेषज्ञ, डॉ पंकज भारती और डॉ। दीपाली भारद्वाज त्वचा विशेषज्ञ देखा गया। विशेष बच्चे बेन्ज़ी ने शुरुआत में एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया। लायन गौरव गुप्ता ने पीएम मोदी आयुष्मान भारत के हवाले से 50 करोड़ भारतीयों को कवर किया है।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर