कैनन इंडिया ने अपना पहला एक्सपीरियंशल ‘कैनन इमेज स्क्वैयर फ्लैगशिप स्टोर खोला’

शब्दवाणी समाचार शनिवार 25 मई 2019 नई दिल्ली। कैनन ने नई दिल्ली में अपने फ्लैगशिप कैनन इमेज स्क्वैयर (सीआईएस) स्टोर के लॉन्च के साथ इमेजिंग क्रांति के अनुभव को नए आयाम पर ले जाने में निवेश किया है। एन 40, अउटर सर्कल, कनॉट प्लेस स्थित इस नए स्टोर का उद्देश्य ग्राहकों को रोचक, इंटरैक्टिव एवं जानकारीयुक्त अनुभव प्रदान करना है।
केवल एक प्रोडक्ट स्टोर होने की बजाए, फ्लैगशिप सीआईएस स्टोर 'इमेजिंग स्टोर' हैं, जहां ग्राहक फोटोग्राफी के जादू का अनुभव लेते हुए सुंदर यादों का निर्माण कर सकेंगे, जिससे भारत में कैनन की यात्रा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि की शुरुआत होगी।



प्लैगशिप सीआईएस स्टोर का उद्देश्य विविध सेगमेंट्स में सभी कैनन उत्पादों के लिए ग्राहकों के अनुभव में सुधार करना है। कैनन उत्पादों में एंट्री लेवल के कैमरे से लेकर हाई-एण्ड प्रोफेशनल कैमरे शामिल हैं। इसके अलावा इस स्टोर में सिनेमा कैमरे, कैनन प्रिंटर और कैनन लेंसों की अतुलनीय श्रृंखला भी है, ताकि ग्राहक सही चीज खरीदने का ज्यादा बेहतर निर्णय ले सकें।
उद्घाटन के बारे में श्री काजुतदा कोबायाशी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ''देश के प्रति समर्पण एवं कैनन की प्रतिबद्धता ने मिलकर सालों से वृद्धि संभव बनाई है। अपनी तरह के पहले कैनन इमेज स्क्वैयर फ्लैगशिप स्टोर के लॉन्च के साथ कैनन इंडिया एक एक और उपलब्धि हासिल की है और हमारे ग्राहकों के लिए खरीद करने के इंटरैक्टिव एवं जानकारीयुक्त वातावरण का निर्माण किया है। सीआईएस स्टोर ग्राहकों के बीच कैनन की पहुंच का विस्तार करेंगे और इसे मार्केट लीडर के रूप में स्थापित करेंगे। 100$ शहरों में 250 से अधिक स्टोरों के साथ हमें इमेजिंग के क्षेत्र में टोटल समाधान प्रदाता होने पर गर्व है। फ्लैगशिप सीआईएस स्टोरों का लॉन्च कस्टमर सेवा के मापदंड बढ़ाएगा।''
श्री एडी उडागवा, वाईस प्रेसिडेंट, कंज़्यूमर इमेजिंग एवं इन्फॉर्मेशन सेंटर, कैनन इंडिया ने कहा, ''हमें देश की राजधानी, नई दिल्ली में अपने फ्लैगशिप कैनन इमेज स्क्वैयर के लॉन्च की घोशणा करने की खुशी है। यह नया स्टोर इस तरह से बनाया गया है कि यहां पर विविध कैमरों, जैसे सिनेमा कैमरा, लेंस और संपूर्ण इमेजिंग समाधानों के साथ ग्राहकों को उत्पाद खरीदने का सही निर्णय लेने के लिए एक बहुत सहयोगी एवं सुगम अनुभव मिलता है। इस स्टोर में ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हुए प्रिंटरों की अग्रणी श्रृंखला भी है।
नई दिल्ली हमारा एक प्रमुख बाजार है। यहां न केवल हमारे ग्राहक काफी ज्यादा हैं, बल्कि यहो टेक्नॉलॉजी के ट्रेंड्स अन्य बाजारों को भी प्रभावित करते हैं। हमें ग्राहकों से बेहतरीन फीडबैक मिलने की उम्मीद है और हम आशा करते हैं कि उनका इमेजिंग का अनुभव यहां आकर और ज्यादा बेहतर होगा।''
कैनन इमेज स्क्वैयर फ्लैगशिप स्टोर का प्रमुख आकर्शण यह है कि यहां पर 80 से अधिक उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है, जिनमें प्रोफेशनल से एंट्री लेवल डीएसएलआर और मिररलेस कैमरा तथा पॉवरशॉट रेंज में आकर्शक कैमरा शामिल हैं। इसके साथ सीआईएस फ्लैगशिप स्टोर विविध तरह के लेंस एवं चुनिंदा प्रिंटर भी प्रदान करते हैं। फ्लैगशिप स्टोर की प्रमुख यूएसपी यह है कि यह एकमात्र ऐसा स्टोर है, जहां हमने सिनेमा ईओएस प्रोडक्ट लाईन अप तथा सिने एवं ब्लॉक लेंसों का प्रदर्शन किया है, जो सिनेमैटोग्राफर्स को अपनी जरूरत एवं सुविधा के अनुरूप लेंस चुनने में मदद करेंगे।
यहां पर अनेक इनोवेटिव एवं मार्केटिंग टूल्स, जैसे उत्पादों का लाईव प्रदर्शन, टच एवं फील का अनुभव, प्रशिक्षण एवं कार्यशाला ग्राहकों को उत्पाद खरीदने का सही निर्णय लेने में मदद करेंगे।
इसके अलावा यह स्टोर आसान फाईनेंस सुविधाएं, जैसे विविध क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई, बजाज फाईनेंस द्वारा पेपर फाईनेंस और कैशबैक विकल्प भी प्रदान करेगा। नए फ्लैगशिप स्टोर के लॉन्च के साथ यह रिटेल स्टोर भारत में कैनन की यात्रा में एक उल्लेखनीय कदम है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर