3 एच केयर डॉट इन द्वारा गुरूग्राम में कॉर्पोरेट हैल्थ कैंप का आयोजन



शब्दवाणी समाचार बुधवार 19 जून 2019 गुरूग्राम। देश के सबसे बड़े ऑनलाइन हैल्थ केयर पोर्टल '3 एच केयर डॉट इन ने गुरूग्राम (सेक्टर 09) में निःशुल्क हैल्थ कैंप का आयोजन एचडीएफसी बैंक में किया। इस जांच कैंप में आंखों की बीमारियों का विशेष रूप से जांच किया गया। इस कैंप में लगभग 100 लोगों के आंखों का जांच किया गया और आखों के बीमारियों के बारे में जागरुकता फैलाई गई। इस कैंप के दौरान वहां जमा हुए लोगों को उनके स्वस्थ्य से जुड़े अलग-अलग टेस्ट भी किए गए जैसे कि आंखों के समस्या, लिपिड प्रोफाइल, थाइरॉइड प्रोफाइल, सीबीसी, लीवर फंक्शन टेस्ट, फॉलिकल स्टिम्युलेटिंग हॉर्मोन (एफ एस एच) टेस्ट, ल्यूटिनाइजिंग टेस्ट, टेस्टोस्ट्रॉन, शुगर फास्टिंग आदि।





3 एच केयर डॉट इन के संस्थापक और सीईओ डॉ. रुचि गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऑफिसों में जाकर बीमारियों की जांच करने से कर्मचारियों को अपने सेहत से बारे में जानकारी देना है जिससे उनको अपने सेहत की जांच कराने के लिए ऑफिस से छुट्टी भी नहीं लेनी पड़ती है। रुचि गुप्ता के अनुुसार आज के समय में दो तरह के फिटनेस फ्रीक होते हैं। एक वो जो सिर्फ और सिर्फ एक्सरसाइज पर ही डिपेंड करते हैं जबकि खाने-पीने पर उनका जरा भी ध्यान नहीं जाता है। दूसरे वो जो सिर्फ डायटिंग करके फिट रहना चाहते हैं और एक्सरसाइज से जी चुराते रहते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर स्वस्थ तरीके से फिट रहना है तो एक्सरसाइज और सही डाइट दोनों ही जीवनशैली का भाग होना चाहिए। फिटनेस के लिए एक्सरसाइज के साथ साथ डाइट भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दिल्ली स्थित '3 एच केयर डॉट इन 500 से भी ज्यादा डायग्नोस्टिक केंद्रों और 40 से ज्यादा अस्पतालों के साथ जुड़ा हुआ है। 3 एच केयर का उद्देश्य सस्ती या रियायती कीमतों पर अच्छी डायग्नोस्टिक संबंधित सेवाएं प्रदान करना है। कई बार रोगी को स्वास्थय सुविधाओं तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ता है यहां तक कि कई बार उन्हें उन सुविधाओं का लाभ उठाने और अपने रोग से निदान पाने का मौका ही नहीं मिल पाता है। 3 एच केयर इस अंतर को खत्म करने का लक्ष्य रखता है। यह पोर्टल इन रोगियों को उनकी जरुरत के हिसाब से अस्पताल और लैब तक पहुंचाता है साथ ही उनके टेस्ट, इलाज खर्च, डिस्काउंट और जगह से जुड़ी पूरी जानकारी भी देता है।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर