किआ सेल्टोस ने भारत से अपना वर्ल्ड प्रीमियर किया

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 21 जून 2019 नई दिल्ली। दुनिया के आठवें सबसे बड़े ऑटो निर्माता, किआ मोटर्स ने भारत के लिए अपनी पहली कार, किआ सेल्टोस का वर्ल्ड प्रीमियम किया। देश में विकसित सेल्टोस में आधुनिक और स्टाईलिश डिजाईन तथा खूबसूरत एवं विशाल इंटीरियर हैं। इस वाहन में भारत, दुनिया और सेगमेंट के अनेक प्रथम गुण एवं विश्वस्तरीय सुरक्षा विशेषताएं हैं, जिसके कारण यह वाहन इस सेगमेंट को परिभाषित कर खुद की एक अलग पहचान स्थापित कर लेगा किआ सेल्टोस में स्मार्टस्ट्रीम है, जो हाई एफिशियंसी एवं शक्तिशाली परफॉर्मेंस के लिए विकसित थर्ड जनरेशन पॉवरट्रेन है। सर्वप्रथम भारत के लिए तैयार इस वाहन में विश्वस्तरीय डिजाईन, क्वालिटी एवं विशेषताएं हैं और यह 2019 की चौथी तिमाही से पूरी दुनिया के बाजार में मिलने लगेगी।



इस अवसर पर श्री हान–बू पार्क, सीईओ एवं प्रेसिडेंट, किआ मोटर्स कॉर्पोरेशन ने कहा, “भारत किआ मोटर्स के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और यह हमारे वैश्विक फुटप्रिंट के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगा। भारत एक विविध देश है और यहां पर ड्राईविंग की परिस्थितियां भी भिन्न हैं। इसलिए यह आवश्यक था कि यहां ऐसा वाहन प्रस्तुत किया जाए, जो हर तरीके से श्रेष्ठ हो। हम किआ सेल्टोस के साथ भारत में अपनी यात्रा प्रारंभ करने के लिए उत्साहित हैं। यह भारतीय ग्राहकों और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। हमारा मानना है कि सेल्टोस किआ को आने वाले सालों में भारत के प्रमुख ऑटोमोबाईल निर्माताओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देगी। विश्व में सेल्टोस का वर्ल्ड प्रीमियर किआ के लिए एक महत्वपूर्ण मापदंड होगा क्योंकि यह भारतीय बाजार के लिए हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। यह केवल एक शुरुआत है और हम दुनिया के चौथे सबसे बड़े ऑटो बाजार के लिए अनेक सरप्राईज लेकर आए हैं।


किआ का उद्देश्य हर संभावित ग्राहक तक पहुंचना और देश के दूरदराज के इलाकों में भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ केयर प्रदान करना है। कंपनी भारत में किसी भी नई कार कंपनी के लिए सर्वाधिक टच प्वाईंट्स के साथ रिटेल सेल्स शुरू करने की योजना बना रही हैकंपनी 160 शहरों में विस्तृत किआ के अधिकृत डीलर पार्टनरों के स्वामित्व के 265 टच प्वाईंट्स द्वारा अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करेगी। कंपनी की ग्रहक–केंद्रित कार्ययोजना के तहत ऑन/ऑफलाईन सेल्स सिस्टम सेल्स के पहले दिन से उपलब्ध होगा, जबकि सेल्स से सर्विस तक ग्राहक की संपूर्ण यात्रा के डिजिटलाईजेशन तथा डिजिटल शोरूम्स की शुरुआत होगी।


परफॉर्मेंस


सेल्टोस में स्मार्टस्ट्रीम है, जो उच्च परफॉर्मेंस और शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए नया विकसित किया गया थर्ड जनरेशन बीएस 6 कॉम्प्लायंट पॉवरट्रेन है। बीएस6 डीज़ल और पेट्रोल इंजन पेश करके सेल्टोस स्वच्छ मोबिलिटी समाधान प्रदान करने की किआ मोटर्स की प्रतिबद्धता दोहराता है। यह वाहन पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीज़ल इंजन में आएगा और यह तीन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों - आईवीटी (इंटेलिजेंट कॉन्टिन्युसली वैरिएबल ट्रांसमिशन), 7डीसीटी, 6एटी और 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगा, जो ग्राहकों को उनके ड्राईविंग के स्टाईल के अनुरूप कॉम्बो चुनने का विकल्प देंगे। ड्राईविंग के अनुभव में सुधार करने के लिए सेल्टोस विविध ड्राईविंग मोड्स प्रस्तुत करता है, जो कार की रिस्पॉन्सिवनेस को बढ़ाकर कार का ड्राईविंग कैरेक्टर परिवर्तित करते हैं और हर परिस्थिति के अनुरूप परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाईज़ करते हैं।


ड्राईवर 'नॉर्मल', 'ईको और 'स्पोर्ट' मोड चुन सकते हैं। ईको मोड को फ्यूल सेविंग का उपयोग कर वाहन की रेंज को अधिकतम करने के लिए ट्यून किया गया है, जबकि स्पोर्ट मोड स्टीयरिंग और इलेक्ट्रिक मोटर से रिस्पॉन्स बढ़ाकर कार के डाईनामिक ड्राईविंग फील को सर्वाधिक कर देता है। नॉर्मल मोड दोनों के बीच संतुलन स्थापित करता है। यह वाहन विविध कट्रोल ग्रिप के साथ आता है। सड़क की स्थितियों के अनुरूप ड्राईवर मड, वेट और सैंड मोड चुन सकते।


नेटवर्क


भारत में एक नए कार निर्माता के लिए सर्वाधिक संख्या में टच प्वाईंट्स प्रस्तुत करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहते हुए किआ भारत के 160 शहरों में 265 अधिकृत टच प्वाईंट्स पर लाईव होगी। किआ मोटर्स इंडिया का विस्तृत नेटवर्क कंपनी को किआ के स्वामित्व के हर चरण में सुगम सपोर्ट प्रदान करने में समर्थ बनाएगा। ग्राहकों की सुविधा और खुशी बढ़ाने के लिए किआ मोटर्स इंडिया अपनी सेल्स और सर्विस की प्रस्तुतियों को डिजिटलाईज़ करेगी, जिससे स्वामित्व का सुगम अनुभव सुनिश्चित होगा। किआ मोटर्स इंडिया के विकास के साथ कंपनी अपने टचप्वाईंट्स की संख्या बढ़ाएगी और टियर 1, 2एवं 3 बाजारों में साथ टियर 4 बाजारों में भी अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।


डिजाईन


ब्रांड के डीएनए में किआ का हॉलमार्क डिजाईन पिरोया गया है और यह सेल्टोस की चर्चा का विषय भी है, जिसका डिजाईन किआ के ग्लोबल डिज़ाईन सेंटरों का सहयोगात्मक प्रयास है, जिनने दुनिया में कार डिजाईन के वर्तमान औरआगामी ट्रेंड्स पर काफी शोध की है और भारतीय बाजार के अनुरूप इसे तैयार किया है। सेल्टोस का डिज़ाईन ऐसा हैकि यह वाहन जहां भी जाता है, इसके बारे में बातें सहज होने लगती हैं और लोग इसकी ओर आकर्षित होते हैं। आकर्षक फ्रंट फेशिया से लेकर चौड़ी सिग्नेचर टाईगर नोज़ ग्रिल, मस्कुलर शोल्डर लाईन और खूबसूरत एवं शार्प डिजाईन के फ्रंट और रियर फुल एलईडी लाईट्स तक सेल्टोस बहुत प्रभावशाली एवं कॉफिन्डेंट दिखाई देती है। इसके बेहतरीन प्रीमियम क्रिस्टल कट अलॉय सेल्टोस की डायमेंशन के पूरक का काम करते हैं और इसे शक्तिशाली रूप प्रदान करते हैं, जो हर चीज पर विजय पाने के लिए तैयार हैसेल्टोस 'डिज़ाईन के भविष्य की ध्वजवाहक है।


एक्सटीरियर


एक्सटीरियर भारत में किआ के इस पहले उत्पाद का डिज़ाईन बोल्ड, विशिष्ट और डाइनामिक है। इस मिड एसयूवी की चौड़ी टाईगर नोज़ ग्रिल किआ मोटर्स की विश्वस्तरीय डिजाईन फिलॉसफी का सबसे अद्वितीय और विशिष्ट डिजाईन एलीमेंट है। इसमें पारंपरिक एसयूवी के मजबूत डिजाईन कैरेक्टर के साथ खूबसूरत एक्सटीरियर डिजाईन डिटेल्स हैं, जो रियल लाईफ की प्रेरणाओं से लिए गए हैं, जैसे इसमें लम्बा हुड, फ्रंट बंपर पर मजबूत और सॉफिस्टिकेटेड कैरेक्टर लाईन तथा बॉडीवर्क में शार्प लाईंस हैं। इसकी मजबूत शोल्डर लाईन, ग्लास हाउस के तुल्य कार के रियर की ओर टेपर्ड है, तथा रियर बंपर में मेटलिक मफलर इफेक्ट, इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को अंडरस्टेटेड स्पोर्टीनेस की फील देते हैं। सेल्टोस 8 आकर्षक रंगों के कॉम्बिनेशन और 5 टू टोन कलर विकल्पों में उपलब्ध है। विविध कलर्स और टू-टोन रूफ कॉम्बिनेशन का उपयोग कर ग्राहक अपनी रुचि के अनुरूप अपनी कार चुन सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर