जन्मदिवस पर दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र को दिया तोहफा

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 19 जुलाई 2019 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने अपने जन्मदिवस 18 जुलाई पर दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्रवासियों से चुनावी वायदे अनुसार छत्तरपुर विधान सभा स्थित सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत भाटी बांस गॉव में दिल्ली विश्वविद्यालय का गर्ल्स डिग्री कॉलेज, स्कूल, बारात घर व पार्क के लिए आवंटित भूमि की सम्बंधित अधिकारियों के साथ डिमार्केशन/सीमा निर्धारण प्रक्रिया संपन्न कराई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मेरे और क्षेत्रवासियों के लिए बहुत ही प्रसन्नता का अवसर है कि मोदी जी की सरकार में दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य गर्ल्स डिग्री कॉलेज के निर्माण हेतु प्रथम चरण की शुरूआत हो गई है।



शुरूआत हो गई है। सांसद महोदय ने कहा कि पिछले लगभग 40 वर्षों में दिल्ली विश्वविद्यालय के अंर्तत एक भी नए कॉलेज की स्थापना नहीं हुई। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण युवा-बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए 10-15 कि0मी0 दूरस्त कॉलेजों में जाना पड़ता था जो उनके माता-पिता के लिए एक चिंता का विषय भी था और जिस कारण से बेटियों को उच्च शिक्षा से वंचित रहना पड़ता था। संसदीय क्षेत्र में इस समस्या को महसूस करते हुए उन्हें उच्च शिक्षा निकटीए कॉलेज में प्रदान कराने के लिए मेरे द्वारा पिछले पाँच वर्षों से भरसक प्रयास किए जाते रहे हैं। प्रारंभ में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ बैठकें कर छत्तरपुर क्षेत्र में गर्ल्स कॉलेज खोलने का अनुरोध कर उनकी सहमति कराई, जिसके पश्चात मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार, मुख्य सचिव, दिल्ली एवं दिल्ली सरकार के सम्बंधित मंत्री और अधिकारियों को कॉलेज खोलने के लिए छत्तरपुर में ग्राम सभा की भूमि आवंटन कराने हेतु पत्रों के माध्यम से व कई बैठकें भी की, संड़क से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक इस कार्य को कराने के लिए धरना-प्रर्दशन कर गुहार लगाई, परन्तु परिणाम नगण्य रहा। अंततः 5 वर्षों के अथक प्रयास व दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 योगेश त्यागी जी के सहयोग से एवं माननीय उपराज्यपाल, दिल्ली के इस कार्य को कराने में हस्तक्षेप के पश्चात दक्षिणी दिल्ली क्षेत्रवासियों को आने वाले समय में नवनिर्मित दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज में उच्च शिक्षा हासिल करने का अवसर मिलेगा। श्री बिधूडी ने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक कार्य सिर्फ तभी संभव हैं क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।


इसी के साथ बिधूड़ी ने वर्तमान दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2015 चुनाव पूर्व शिक्षा के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 500 स्कूल तथा 20 कॉलेज खोले जाने का वादा किया था, जिसके अन्तर्गत दिल्ली के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में लगभग 70 स्कूल और 3 कॉलेज खोलने थे, परंतु आज बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि केजरीवाल सरकार को सत्ता में रहते हुए 5 वर्ष पूर्ण होने को हैंऔर शिक्षा के नाम पर सिर्फ दिल्ली की जनता को ठगा जाना ही दिखाई पड़ता है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर