ओरिएन्ट इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया पंखों पर ‘स्क्रैच एण्ड कैश ऑफर

शब्दवाणी समाचार शनिवार 20 जुलाई 2019 नई दिल्ली। विविधिकृत 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सीके बिरला ग्रुप के अंग ओरिएन्ट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने ओरिएन्ट पंखों की खरीद पर पूरे देशा में 'स्क्रैच एण्ड कैश' योजना की शुरूआत का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत उपभोक्ता अधिकृत रीटेल आउटलेट्स से किसी भी ओरिएन्ट पंखे की खरीद पर 5000 रु तक का इन्सटेन्ट डिस्काउन्ट या कैशबैक पा सकते हैं। 10 जुलाई से 30 सितम्बर 2019 के बीच चलने वाले इस स्पेशाल ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को 2 लाख से भी ज़्यादा इनाम जीतने का मौका मिलेगा। 'स्क्रैच एण्ड कैश' ऑफर सभी प्रकार के ओरएिन्ट पंखों की खरीद पर उपलब्ध है, जिसमें हर पंखें की खरीद पर एक स्क्रैच कूपन दिया जाएगा।



इस ऑफर के बारे में बोलते हुए ओरिएन्ट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट अतुल जैन ने कहा, ''इस अनूठे ऑफर के माध्यम से हम देश भर के ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिन्होंने हमारे ब्राण्ड में अपना भरोसा बनाए रखा है। 'स्क्रैच एण्ड कैश' योजना न केवल हमारे ग्राहकों को फायदा पहुंचाएगी, बल्कि मौजूदा सीज़न में ओरिएन्ट पंखों की बिक्री बढ़ाने में भी मदद करेगी, जो आमतौर पर मानसून केे दौरान कुछ कम होने लगती है। इस तिमाही में सामान्यतः पोर्टेबल पंखों की मांग बढ़ जाती है और हमें उम्मीद है कि इस योजना से हाल ही में लॉन्च की गई हमारी 5-ब्लेड विंड-प्रो सीरीज़ की बिक्री बढ़ेगी, इस सीरीज़ में कॉन्सेन्ट्रिक वांइडिंग से युक्त टेबल, वॉल और पेडेस्टल पंखे मौजूद हैं। हमें भरोसा है कि हमारा यह ऑफर ग्राहकों को खूब लुभाएगा।
ओरिएन्ट के पोर्टेबल पंखों की 5-ब्लेड विंड-प्रो सीरीज़ क्रान्तिकारी अत्याधुनिक सीटीएक्स (कॉन्सेन्ट्रिक वाइंडिंग) टेक्नोलॉजी से लैस है, जो कम शोर, ज़्यादा हवा और कम बिजली की खपत को सुनिश्चित करती है। कॉन्सेन्ट्रिक वाइंडिंग विद्युत असंतुलन को खत्म करती है जिससे पंखे की मोटर कम आवाज़ करती है। इसकेे अलावा ड्यूल कोटेड वायर, इंसुलेशान को बेहतर बनाती है और मोटर अथवा स्टेटर फ़ेल्यर की संभावना को कम करती है। ओरिएन्ट विंड प्रो पंखे 95 सीएमएम की बेहतरीन एयर डिलीवरी देते हैं।
हाल ही में ओरिएन्ट ने अपने एरोडायनामिक डिज़ाइन वाले साइलेन्ट पंखों की एरोसीरीज़ रेंज के तहत भारत के पहले आईओटी-इनेबल्ड एवं वॉइस-कंट्रोल्ड पंखे 'एरोस्लिम'' का लॉन्च किया है, जो काफी सफल रहा है।
ओरिएन्ट इलेक्ट्रिक भारत में पंखों का सबसे बड़ा निर्माता एवं निर्यातक है। देशा से होने वाले पंखों के निर्यात में 60 फीसदी से ज़्यादा हिस्सेदारी है और 40 से ज़्यादा देशों में उन्हें बेचा जाता है। घरेलू बाज़ार की बात करें, तो 4000 से ज़्यादा डीलरों, 1,25,000 रीटेल आउटलेट्स एवं 450 शहरों को कवर करने वाले सर्विस नेटवर्क के साथ इसका बेहतरीन डिस्ट्रीब्यूशान नेटवर्क है। इसके पंखों की रेंज में सीलिंग फैन, टेबल फैन, वॉल फैन, स्टैण्ड फैन, पेडेस्टल फैन, एक्ज़हॉस्ट फैन और मल्टी-युटिलिटी फैन की व्यापक रेंज शामिल है जो हर तरह के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करती है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर