रामलीला स्क्रिप्ट पर पूरे साल काम किया : अशोक अग्रवाल

शब्दवाणी समाचार सोमवार 01 जुलाई 2019 नई दिल्ली। लालकिला ग्राउंड मे होने वाली दिल्ली की भव्य लवकुश रामलीला कमेटी की रामलीला में बेशक इस बार भी फ़िल्म इंडस्ट्री के नामचीन कलाकारों , राजनीति के दिग्गज नेताओं , और खेल जगत के कई नामी खिलाडी रामलीला के अलग अलग किरदार निभातें नजर आएंगे, लेकिन लीला कमेटी के प्रधान अशोक अग्रवाल इस साल होने वाली रामलीला की यूसपी लीला की स्क्रिप्ट मानतें है। कॉन्सिटुटेशन क्लब मे आयोजित लीला की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुऐं उन्होंने बताया हम पिछले साल की लीला के समापन के फौरन बाद स्क्रिप्ट के काम लग गए , दस सदस्यों की एक अनुभवी लेखको विद्वानों की टीम ने करीब 11 महीने के अथक परिश्रम के बाद पिछले दिनों स्क्रिप्ट का काम पूरा किया जिसे हमने एक ग्रन्थ सजोया है अब लीला के सभी कलाकारों को हम लीला की स्क्रिप्ट पहले से देंगे ताकि वह अपने रोल की पूरी तैयारी कर सके।



कॉन्फ्रेंस में इस साल स्टेज पर हनुमान जी का किरदार निभा रहे सिने कलाकर बिंदु दारा सिंह, सती अनुसूइया का किरदार निभा रही फिल्म एक्ट्रेस अनिता नांगिया , और लीला में अहम रोल निभा रहे , अभिनेता सिंगर शंकर साहनी भी मौजूद रहे। एक सवाल के जवाब मे बिंदु दारा सिंह ने कहा देश की सबसे बड़ी रामलीला मे हजारों दर्शकों के सामने हनुमान जी का किरदार निभाना मेरे लिये सबसे बड़ा चैलेंज है बरसों पहले मेरे पिताजी दारा सिंह जी टीवी पर हुनमान जी के किरदार को इस जोरदार और बेहतरीन ढंग से निभाया जिसे आज भी दर्शक नही भूल पाए है यही वजह है मैने अभी से हनुमान जी के किरदार को जानदार ढंग से निभाने के लिये घर मे रिहर्सल शुर कर दी है।
लवकुश कमेटी के प्रवक्ता अर्जुन कुमार ने बताया इस साल स्टेज पर अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के सीनियर नेता रामलीला के कई प्रमुख किरदार करते नजर आएंगे ।याद रहे पिछले साल केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन , विजय सांपला सहित कई सांसद लीला पर अलग अलग किरदार करते नजर आए ।
वहीं दिल्ली के मेयर जथेदार अवतार सिंह लीला में रावण की बहन सरूपखा का किरदार निभातें नजर आएंगे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर