AIWA ने आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के साथ भारतीय बाजार में किया प्रवेश

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 02 अगस्त 2019 नई दिल्ली। AIWA कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स एलएलपी बाजार में अपने आप को स्थापित कर चुकी है और ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेन्ट प्रोडक्ट्स को प्रोमोट कर रही है। आज AIWA की नई रेंज का अनावरण किया गया, जिसके तहत कुछ अत्याधुनिक कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का लॉन्च किया गया है। कंपनी बेजोड़ फीचर्स से युक्त प्रीमियम स्मार्ट 4 के अल्ट्रा हाई डेफिनेशन एलईडी टीवी, स्मार्ट होम ऑडियो सिस्टम, वायरलैस हैडफोन और पर्सनल ऑडियो प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू करने जा रही है।



आज के बाजार में उत्पादों के विकास एवं तकनीकी उन्नति की तीव्र गति को देखते हुए AIWA ऐसे आधुनिक एवं अनूठे उत्पाद पेश करेगी जो अपनी अत्याधुनिक तकनीक के साथ बेहद सरल, किफायती एवं उपयोगकर्ता के अनुकूल होंगे।


लॉन्च के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर AIWA का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री जैफरी एलन गोल्डबर्ग ने कहा, "हमने भारत के गतिशील बाजार में अपार संभावनाओं को देखते हुए इस ब्राण्ड को यहां लॉन्च करने का फैसला लिया है। हालांकि बाजार में कई अन्य उत्पाद हैं, किंतु भारतीय उपभोक्ताओं द्वारा अत्याधुनिक तकनीक को अपनाने की क्षमता अपने आप में बेजोड़ है। इसके अलावा मुझे विश्वास है कि भारत इस नए ब्राण्ड को खूब पसंद करेगा।


भारत के लिए अपनी रणनीति पर बात करते हुए श्रीमति मनमीत चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, AIWA इण्डिया ने कहा, हम भारतीय उपभोक्ताओं को विभिन्न कीमतों पर अत्याधुनिक फीचर्स से युक्त उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास करते हैं, जो विभिन्न भोगौलिक क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा कर सके। यह लॉन्च इसी दिशा में हमारा एक प्रयास है, जो सरल एवं किफायती तकनीकी उत्पादों के साथ उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने में कारगर साबित होगा। हम आने वाले सालों में भारत में रु 200 करोड़ का निवेश करेंगे।


अभिनेता एवं गायक डॉ पलाश सेन भी इस मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने AIWA के 75 इंच 4के यूएचडी स्मार्ट टीवी का अनावरण किया। इस अवसर पर कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए छह अन्य वेरिएन्ट्स में 55 इंच का क्यूएलईडी स्मार्ट टीवी और 43 इंच का अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी भी शामिल थे। एलईडी पैनल के मुख्य आकर्षण हैं- क्वांटम डॉट्स लाईट एमिटिंग टेक्नोलॉजी, सुपरलेटिव रेज़ोल्यूशन, क्वांटम स्मार्ट एचडीआर, वॉइस कमांड टेक्नोलॉजी से युक्त एंड्रोइड ओएस जिसे जल्द ही पेश किया जाएगाये एलईडी टीवी रु 7999 से रु 1,99,000 की कीमत पर उपलब्ध हैं।


AIWA ने स्मार्ट होम ऑडियो सिस्टम, वॉइस-इनेबल्ड ब्लूटुथ स्पीकर और पर्सनल ऑडियो प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज का भी लॉन्च किया। कंपनी ने हर साल लगभग 200,000 युनिट्स बेचने का लक्ष्य तय किया है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर