बालको,छत्तीसगढ़ को फिर मिलेगा राष्ट्रीय मीडिया रत्न 2018 पुरस्कार

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 09 अगस्त 2019 नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब ने राष्ट्रीय मीडिया रत्न 2018 पुरस्कार के नामों की घोषणा की। राष्ट्रीय मीडिया रत्न 2018 पुरस्कार फिर बालको के जन संपर्क विभाग को मीडिया से बेहतर संबंध बनाने के लिए लिए मिलेगा यह जानकारी राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार समिति की अध्यक्षा रेहाना परवीन ने मुम्बई में पत्रकार वार्ता मे पत्रकारों को बताया और कहा यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष ग्राउंड जीरो पर कार्य करने वाले पत्रकारों व मीडिया कर्मियों की और से उन महानुभावों को दिया जाता है। जो पत्रकारों व मीडिया कर्मियों के बीच हमेशा रहते हैं और पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को अपने कार्य करने मैं हर संभव सहयोग देते हैं। जिस कारण पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को अपना कार्य करने मैं आसानी रहती है, उनको दिया जाता है।



रेहाना परवीन ने आगे बताया राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार समिति को प्रथम चरण में देश भर के 2167 पत्रकारों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 252 महानुभावों का नाम सिफारिश किया था। जिसमे दूसरे चरण में सबसे अधिक पसंद करने वाले महानुभाव वोटिंग आधार पर सबसे अधिक वोट पाने वाले 45 महानुभाव व विभागों को राष्ट्रीय मीडिया रत्न 2018 पुरस्कार से सम्मानित वीरवार 26 सितम्बर 2019 को सिरीफोर्ट सभागार,नई दिल्ली में भव्य कार्यक्रम में साधु संतों के आशीर्वाद उपरांत दिया जाएगा।
राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार समिति के वरिष्ठ सलाहकार कृष पटेल ने बताया राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार अभी तक का यह पुरस्कार मीडिया द्वारा दिए जाने वाला सबसे अनोखा एवम सबसे बड़ा पुरस्कार है, कियोंकि इस पुरस्कार को ग्राउंड जीरो पर कार्य करने वाले पत्रकारों व मीडिया कर्मियों की और से दिया जाता है! जो सदैव कार्यक्रम के सामने रहकर गवाह बनते है, उनके द्वारा दिया जाता है। साथ ही अनोखा इसलिए भी है यह एक भव्य कार्यक्रम के साथ साथ ईश्वरीय मार्ग कि और ले जाकर मन को शांति प्रदान करने वाले साधु संतों के आशीर्वाद उपरांत उनके द्वारा दिया जाता है पुरस्कार उपरांत पुरस्कार विजेताओं व उनके परिवार वालों के लिए दुनिया के मशहूर भजन गायक संत त्रिलोचन दर्शन दास महाराज जी द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन पत्येक वर्ष किया जाता है।
मीडिया प्रेस क्लब के महासचिव मोहम्मद जोशी ने पत्रकारों को बताया इस वर्ष का राष्ट्रीय मीडिया रत्न 2018 पुरस्कार भीख मांगने के विरुद्ध जन जन को जागृत करने वाला राष्ट्रीय अभियान गुलाबी आंदोलन को समर्पित रहेगा। गुलाबी आंदोलन मीडिया प्रेस क्लब रिफ्रेश मेटर्स और हिंदी दैनिक समाचार पत्र शब्दवाणी समाचार के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है! जिसका उद्देश्य भारत से भीख मांगने की प्रथा को समाप्त किया जा सके। एक सवाल के जबाब में मोहम्मद जोशी ने कहा हमारा उद्देश्य केवल जिन भीख मांगने वाले को आप नहीं जानते है उनको भीख मत दें! जानने वाले गरीब मजबूर को दिल खोलकर सहायता करें कियोंकि वो आपसे भीख नहीं मांग पाता, परन्तु आपसे सहयोग की आशा अवश्य रखता है! सभी धर्मो में भी कहा गया है सबसे पहले अपने घर फिर पड़ोस फिर मोहल्ला फिर जानकार को दान देकर सहायता करें। कियोंकि अनजान भीख मांगने वाले हमेशा  हमारे दयाभाव का फायदा उठाकर हमे धोखा देने के लिए कभी वो गरीब बन जाते है, कभी विकलांग कभी मजबूर और यहां तक की भीख मांगने वाले गिरोह इनके हाथ पैर कटवाकर विकलांग तक बना देते हैं! आपने किसी लाल बत्ती या धार्मिक स्थान पर गोद के बच्चे को किसी महिला की गोद में देखा होगा परन्तु उस बच्चे को खेलते जागते शायद कभी नहीं देखा होगा, कियोंकि वो बच्चा उस भीख मांगने वाली का नहीं है। बच्चे को अफीम या नशा कराकर सुला देते हैं, कियोंकि अधिकतर बच्चा किसी अनजान या दूसरे की गोद में नहीं रहता। उस बच्चे को भीख मांगने वाले गिरोह कही से उठाकर लाये होते है! और उससे भीख मंगवाते है फिर वही बच्चा बड़ा होकर इसी काम में लग जाता है। इसलिए मीडिया प्रेस क्लब भीख मांगने के विरुद्ध जन जन को जागृत करने के लिए आप सभी की सहयोग की आवशयकता है। जब हम भीख मांगने के विरुद्ध जागरूक हो जाएंगे तो एक दिन अपने आप भीख मांगने की प्रथा अपने आप समाप्त हो जाएगी।
इस वर्ष के राष्ट्रीय मीडिया रत्न 2018 पुरस्कार के विजेता के नाम यह है :- 
(1) जनसमपर्क विभाग,भारत एल्मुनियम कंपनी लिमिटेड (बालको),छत्तीसगढ़
(2) एस पी मिश्रा, (व्यक्तिगत) उपनिदेशक (मीडिया), समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली
(3) योगी योगेन्द्र सिंह माथुर, (व्यक्तिगत) मुख्या तपस्वी आदर्श परिवार, नई दिल्ली
(4) अशोक गोयल, (व्यक्तिगत) मीडिया प्रमुख भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश, नई दिल्ली
(5)  जन सम्पर्क विभाग, टी ऐच डी सी इंडिया लिमिटेड, उत्तराखंड
(6)  जन सम्पर्क विभाग,एच पी इंक,भारत
(7)  जन सम्पर्क विभाग,इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(8)  जन सम्पर्क विभाग, किया मोटर्स
(9)  जन सम्पर्क विभाग, हंगेरियन ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कल्चर सेंटर, एंबेसी ऑफ हंगरी, नई दिल्ली
(10) जन सम्पर्क विभाग, द एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया, (एसोचैम) नई डिल्ली
(11)  जन सम्पर्क विभाग, सी, आई आई, नई दिल्ली
(12)  जन सम्पर्क विभाग, भारतीय कॉस्ट गार्ड मुख्यालय, नई दिल्ली
(13)  जन सम्पर्क विभाग, ब्लू स्टार लिमिटेड, महाराष्ट्र
(14)   जन सम्पर्क विभाग, पंजाब नैशनल बैंक, दिल्ली
(15) जन सम्पर्क विभाग, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हरियाणा
(16) जन सम्पर्क विभाग, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, दिल्ली
(17) जन सम्पर्क विभाग, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, दिल्ली
(18) जन सम्पर्क विभाग, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, गुरुग्रम हरियाणा
(19) परदुमान पटेल, (व्यक्तिगत) अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्राइम कंफर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
(20) प्रेमा प्रियदर्शिनी, (व्यक्तिगत) अधिवक्ता दिल्ली हाई कोर्ट, दिल्ली
(21) ऐ ऐस खान, (व्यक्तिगत) वरिष्ठ प्रबंधक (मीडिया & ब्रांड प्रमोशन), स्टैंडिंग कांफ्रेंस ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (स्कोप), दिल्ली
(22) डॉक्टर संतनू सेन, (व्यक्तिगत) सदस्य राज्यसभा और राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, वेस्ट बंगाल
(23) जन सम्पर्क विभाग, फीटजी लिमिटेड, दिल्ली
(24) जन सम्पर्क विभाग, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) ओडिशा
(25) जन सम्पर्क विभाग, गो एयर, मुंबई महाराष्ट्र
(26) प्रोफेसर डॉक्टर सी राज कुमार, (व्यक्तिगत) उपकुलपति ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत हरियाणा
(27) योगेश भाटिया, (व्यक्तिगत) संस्थापक वाउ इकार्ड्स प्राइवेट लिमिटेड, गुरूग्रम हरियाणा
(28) जन सम्पर्क विभाग, गैल इंडिया लिमिटेड, दिल्ली
(29) जन सम्पर्क विभाग, ओएनजीसी इंडिया लिमिटेड, दिल्ली
(30) दीपेश गुप्ता, (व्यक्तिगत) सी ई ओ टेलीकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा उत्तर प्रदेश
(31) अमित अरोड़ा, (व्यक्तिगत) वित्त निदेशक एडफैक्टर्स पी आर प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली
(32) बदरी नाथ झा, (व्यक्तिगत) वित्त निदेशक जेनेसिस पी आर, गुरूग्रम हरियाणा
(33) जन सम्पर्क विभाग, होंडा स्कूटर और मोटर साईकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मानेसर हरियाणा
(34) जन सम्पर्क विभाग,अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली
(35) अनिल मित्तल, (व्यक्तिगत) अध्यक्ष एवम प्रबंध निदेशक सत्मोला, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
(36) रिखव सी जैन (व्यक्तिगत) अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टी टी लिमिटेड, दिल्ली
(37) कैप्टन विक्रम सिंह, (व्यक्तिगत) अध्यक्ष सी ए पी एस आई, दिल्ली
(38) जन सम्पर्क विभाग, बी एम डब्ल्यू कार, दिल्ली
(39) जन सम्पर्क विभाग, सी बी आर ई, गुरुग्राम हरियाणा
(40) जन सम्पर्क विभाग,कोलगेट पोलमोलिव इंडिया लिमिटेड, दिल्ली
(41) जन सम्पर्क विभाग, डिटोल इंडिया, दिल्ली
(42) कृपाशंकर विश्नोई, (व्यक्तिगत) पहलवान इंडिया
(43) नवीन शर्मा, (व्यक्तिगत) अध्यक्ष एथेना वेंचर्स 
(44) वंदना अग्रवाल, (व्यक्तिगत) निदेशक नारायण सेवा संस्थान,उदय पुर राजस्थान 
(45) जन सम्पर्क विभाग,वेस्टर्न कॉलफील्ड्स लिमिटेड, नागपुर महाराष्ट्र।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर