पानी की विशाल बूंद के रूप मे मानव श्रृंखला बनाकर इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 02 अगस्त 2019 नई दिल्ली। पानी बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत  स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी स्मार्टवैल्यू ने 31 जुलाई 2019 को दिल्ली के चौधरी हरसुख पार्क, सफदरजंग एन्क्लेव, में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में करीब 2000 लोगों ने भाग लिया और वे सभी मिलकर वॉटर ड्रॉप की एक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर पानी बचाने का संदेश दिया। ये मानव श्रृंखला इसके बाद इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज की गयी ।



पानी उन 5 तत्वों में से एक है जिनसे मिलकर ये शरीर और प्रकृति बनी है। बारिश की कमी, भीषण गर्मी और भूजल ( ग्राउंड वॉटर) के नीचे चले जाने की वजह से इस समय देश के कई शहरों में पानी की भारी किल्लत है। इस ज्वलंत समस्या को ध्यान मे रखते हुए स्मार्टवैल्यू (SmartValue) ने देश की राजधानी मे  एक जल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में करीब 2000 लोगों ने एकत्र होकर विशाल वॉटर ड्रॉप की एक मानव श्रृंखला बनाकर पानी बचाने का संदेश दिया। पानी की विशाल बूंद के रूप मे मानव श्रृंखला को इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो किया गया।
जल संरक्षण पहल के बारे में बात करते हुए, स्मार्ट वैल्यू के सीईओ श्री एस कृष्णमूर्ति और स्मार्ट वैल्यू  के सीओओ श्री त्रिमूर्ति रागी ने कहा कि पानी की कमी हमारे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे बड़ी चुनौती है हर व्यक्ति की छोटी सी पहल इस चुनौती से हमारी और हमारी पीढ़ी के भविष्य को बचाने और इसके बारे में जागरूकता पैदा कर एक बड़ा बदलाव ला सकती है स्मार्ट वैल्यू ने 2000 लोगों की मदद से सबसे बड़ा ह्यूमन वॉटर ड्रॉप बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है जिसे भारतीय बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी है ।उन्होंने कहा कि इन पहलों से लोगों में जागरूकता पैदा होगी और वे अपने घर से ही पानी का संरक्षण शुरू कर सकते हैं।
हर साल सिर्फ 8 प्रतिशत बारिश का पानी ही हमारे देश में बचाया जाता है। ये कार्यक्रम लोगों को जागरुक करेगा कि कैसे पानी को बचाया जाए। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में लोगों से पानी बचाने की अपील की थी। जैसा कि कंपनी (स्मार्टवैल्यू) के नाम से ही पता चलता है, ये अपने बेहतरीन प्रोडक्ट के जरिए लोगों की जिंदगी में एक सकारात्मक बदलाव ला रही है।
5 दिसंबर 2018 को कोलकाता में रोड सेफ्टी के कार्यक्रम में स्मार्टवैल्यू ने 8 हजार लोगों की मदद से दुनिया का सबसे लंबा मानव हेल्मेट बनाकर इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था। उसी क्रम के तहत दिल्ली में भी पानी बचाओ कायक्रम के तहत स्मार्टवैल्यू ने एक और कीर्तिमान रचा।
स्मार्टवैल्यू प्रोडक्ट्स और सर्विसेज लिमिटेड, हेल्थ, एग्रीकल्चर, पर्सनल केअर, लाइफस्टाइल प्रोड्कट्स के क्षेत्र में काम करता है। पूरे भारत में इसकी शाखाएं हैं। पिछले 19 सालों में कंपनी के द्वारा कई सारे सामाजिक अभियान चलाए गए हैं। इनमें रक्तदान, फ्री हेल्थ चेकअप, एंटी ड्रग मार्च, रोड सेफ्टी कैंपेन, कैंसर अवेयरनेस वॉक, डायबिटीज अवेयरनेस, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा और पूरे देश में पौधारोपण समेत कई अभियान हैं।



 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर