रेकॉल्ड के 'ओम्नीस' और 'ऑरिस' ने वाटर हीटर श्रेणी की नई परिभाषा गढ़ी

शब्दवाणी समाचार वीरवार 08 अगस्त 2019 नई दिल्ली। भारत में मानसून का समय है और तापमान में गिरावट के साथ, गर्म पानी से नहाना (हॉट शॉवर) जीवन का एक अत्यावश्यक हिस्सा बन चुका है। आगामी सर्दी का मौसम आने से पहले, भारत के सबसे बड़े वाटर हीटिंग समाधान प्रदाता – रेकॉल्ड ब्रांड ने भारत में अपने दो सर्वाधिक स्टायलिश एवं तकनीकी रूप से उन्नत प्रोडक्ट्स - 'ओम्नीस' और 'ऑरिस' को आज लॉन्च किया। रेकॉल्ड की यह नई रेंज वाटर हीटर श्रेणी की एक नई परिभाषा गढ़ती है। भारत में खर्च-योग्य आय में वृद्धि के साथ, यहां वाटर हीटर श्रेणी का तेजी से पैठ बढ़ रहा है। वर्तमान में, भारत की वाटर हीटर इंडस्ट्री 2700-2800 करोड़ रु. की है और यह लगभग 8 प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ रही है। इसका कारण निम्न पेनेट्रेशन है, जो लगभग 5 प्रतिशत से कम है।



लॉन्च के बारे में, श्री मोहित नरूला, प्रबंध निदेशक, ऐरिस्टन थर्मो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, "अपने आरंभ के बाद से, रेकॉल्ड नई तकनीकें लाकर और प्रोडक्ट की खूबसूरती, गुणवत्ता, टिकाऊपन एवं प्रदर्शन बढ़ाकर इंडस्ट्री में अपूर्व मानक कायम करता रहा है। ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं की गहरी समझ और हमारी मजबूत वैश्विक दक्षता के बल पर, रेकॉल्ड वाटर हीटिंग की तकनीक में अग्रणी रही है। हमें हमारे टॉपलाइन रेंज – 'ओम्नीस' को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। ओम्नीस, स्मार्ट कंट्रोल टेक्नोलॉजी वाला भारत का पहला वाटर हीटिंग समाधान है, जो भारत में वाटर हीटिंग श्रेणी को नये सिरे से परिभाषित करने हेतु तैयार है। इसके अलावा, हम ऑनलाइन इंस्टैटेनियस वाटर हीटर्स रेंज – ऑरिस की हमारी नयी रेंज लॉन्च कर रहे हैं। ये दोनों ही उत्पाद लगातार कुछ नया करने की हमारी क्षमता और ग्राहकों को हमारे द्वारा प्रदान किये जाने वाले मूल्य की पुनपुष्टि करते हैं।


आज, उपभोक्ताओं के स्वभाव में लगातार परिवर्तन के चलते बाथरूम्स की रूपरेखा बदल रही है। वे लोगों के लिविंग स्पेस एवं पर्सनैलिटी का विस्तार बनते जा रहे हैं और उनमें भारी परिवर्तन आया है। अब लग्जरी बाथिंग एप्लिकेशंस की आवश्यकता अधिक सुस्पष्ट हो गई है, जैसे-शॉवर्स की रेंज, शॉवर पैनल्स व जकुजी, जिनके लिए अधिक मात्रा में गर्म पानी आवश्यक होता हैलॉन्च किये गये वाटर हीटर्स की नई रेंज 'ओम्नीस' और 'ऑरिस' देखने में बेहद खूबसूरत, बेहतरीन प्रदर्शन वाले और ठोस आकार के हैं, जो आधुनिक एवं युवा ग्राहकों पर लक्षित हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर