आयुष चिकित्सकों और व्यापारियों के बीच यूनानी को बढ़ावा देने के लिए हमदर्द ने दिल्ली में पेश किया ऐप
शब्दवाणी समाचार बुधवार 11 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की पहल के अनुरूप और वैकल्पिक चिकित्सा की आयुष प्रणाली ,खासतौर पर यूनानी को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के लिए हमदर्द लेबोरेटरीज (इंडिया) ने' हमदर्द बोनांजा' पेश किया है।100 साल से भी ज्यादा पुरानी यूनानी और एफएमसीजी कंपनी का यह अनूठा कस्टमर लॉयल्टी प्रोग्राम प्रैक्टिशनर्स और चैनल पार्टनर्स के लिए है।
पिछले ४ सालों में हमदर्द बोनांजा ने देशभर के 5000 से ज्यादा प्रतिभागियों को फायदा पहुंचाया है।इसनेडायबिटीज, हाईकोलेस्ट्रॉल,इम्युनिटीकीकमीसहितजीवनशैलीसंबंधितविकारऔरकुदरतकीबुनियादपरतैयारहमदर्ददवाओंकेजरिएउनकेसमाधानकेबारेमेंजागरूकतापैदाकरनेमेंमददभीकीहै।
अब नए जमाने की तकनीक को अपनते हुए एक मोबाइल एप्लिकेशन (एचबी-ऐप) के जरिए आज हमदर्द बोनांजा 2019-20 लॉन्च किया गया है,ताकि इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट वाउचर (ईजीवी) के माध्यम से दिए जाने वाले उपहारों के लिए नामांकन से लेकर उनके रिडंप्श तककी पूरी प्रक्रिया में रफ्तार,कार्यकुशलता, सटीकता और पारदर्शिता लाई जा सके। एचबी-ऐप के माध्यरम से, हमारा उद्देश्या अधिक से अधिक प्रैक्टीकशनर्स एवं ट्रेडर्स के पास पहुंचकर डिजिटल क्षेत्र में यूनानी को लोकप्रिय बनाना एवं इसका प्रचार-प्रसार करना है।
Comments