रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल के सिंगापुर क्रूज के लिए तिरुन ने गुडगांव में किया रोड शो

शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 सितम्बर 2019 गुरुग्राम। रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल के भारत के एक्सक्लूसिव प्रतिनिधि तिरुन ट्रैवल मार्केटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रूज लाइनर, रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल, के 2019-2020 के सिंगापुर क्रूज के बारे में प्रचार करने के लिए पूरे भारत में रोड शो का आयोजन शुरू किया था। इस सिलसिले में आज गुरुग्राम के हार्ड रॉक कैफे, साइबर हब में व्यापारिक साझेदारों को क्रूज की जानकारी देने के लिए रोड शो का आयोजन किया गया।



क्रूज मेहमानों को छुट्टियों का बेहतरीन अनुभव देने के लिए सिंगापुर की खाड़ी में लंगर डालेंगे। गुरुग्राम के अलावा, तिरुन ने हाल ही में अहमदाबाद, कोच्ची, चेन्नई, औरंगाबाद, पुणे, कोलकाता, दिल्ली, लुधियाना, चंडीगढ़, लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद और नागपुर में भी रोड शो का आयोजन किया गया है। इसी तरह के आयोजन सितंबर में नोएडा, जयपुर और रायपुर में भी किए जाएंगे।
इस सिंगापुर सीजन से पहले वोयजर क्लास के प्रमुख जहाज वोयजर ऑफ द सीज को 97 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से नई सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इसमें मेहमानों की छुट्टियों को रोमांचक और मनोरंजक बनाने के लिए कई अत्याधुनिक साधन जोड़े गए हैं। जहाजों की मुख्य विशेषताओं में हाई-ऑक्टेन एडवेंचर राइड्स, द परफेक्ट स्टॉर्म वाटरस्लाइड्स, बैटल फॉर प्लैनेट जेड लेजर टैग गेम और फैमिली-फोकस्ड एंटरटेनमेंट ऑप्शन भी शामिल है। जहाज पर हर आयु वर्ग के लिए आकर्षण के कई केंद्र हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर