ज़ी एंटरटेनमेन्‍ट ने ‘रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के साथ ‘ज़ी कुश्‍ती दंगल’ की घोषणा किया

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 24 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। ज़ी एंटरटेनमेन्‍ट एंटरप्राइजेस लिमिटेड (ज़ीईईएल) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्‍ल्‍यूएफआई) के तत्‍वाधान में, 'ज़ी कुश्‍ती दंगल' की घोषणा की। इस कार्यक्रम का आयोजन आज दिल्‍ली में किया गया। 'ज़ी कुश्‍ती दंगल' की बेहतरीन शुरुआत के लिये, सुशिल कुमार, विनेश फोगट, दिव्या ककरण   और संदीप तोमर जैसे महान रेसलर्स पहुंचे हुए थे। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के आरंभ की घोषणा के मौके पर इन सारे खिलाडि़यों ने उपस्थित होकर उसकी शोभा बढ़ायी। मशहूर एक्‍टर और सांसद रवि किशन जो की इस दंगल के ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका में हैं , उनके सहयोग से ज़ी कुश्ती दंगल सही मायनो में दर्शको को मनोरंजन प्रदान करने के लिए तैयार हैं रेसलिंग के क्षेत्र में खेलों के स्‍तर को कहीं ऊपर उठाते हुए, इस दंगल का पहला सीजन 3 नवंबर, 2019 से शुरू होगा। 8 फ्रेंचाइची टीम के साथ, हर टीम में 4 पुरुष और 3 महिला ग्रैपर होंगे। कुल 8 रेसलर्स वजन की 7 श्रेणियों और 151 बाउट में मुकाबला करेंगे। 



इस कुश्‍ती दंगल का आयोजन बनारस और जयपुर में किया जायेगा, जबकि खिलाड़ियों का चयन मध्‍यप्रेदश, बिहार, उत्‍तरप्रदेश, राजस्‍थान, उत्‍तराखंड, झारखंड और छत्‍तीसगढ़ से किया जायेगा। रेसलिंग को परिवार के साथ देखने का शो बनाने के वादे के साथ, दो घंटे का यह जबर्दस्‍त एक्‍शन मनोरंजन से भरपूर होगा। इसका प्रसारण बिग मैजिक, बिग गंगा, ज़ी बॉलीवुड और ज़ी हिन्‍दुस्‍तान पर किया जायेगा। 
'ज़ी कुश्‍ती दंगल' के लॉन्‍च के बारे में अपनी बात रखते हुए, मुकुंद कायरे, सी ओ ओ, इंटरनेशनल बिजनेस एंड ज़ीईईए- हेड ऑफ स्‍पोर्ट्स बिज़नेस का कहना है, ''अपनी शुरुआत से ही ज़ीईईएल (ZEEL) एक समूह के तौर पर हमेशा से ही नये तरह के प्‍लेटफॉर्म तैयार करने में आगे रहा है, जिसने हर तरह की कला, विषयों और खेलों में हुनर को खोजा और उन्‍हें आगे बढ़ाया है। 'ज़ी कुश्‍ती दंगल' देशभर में उन युवा और उभरते रेसलर्स के लिये सटीक मंच है, जो अपने करियर में एक ऊंची छलांग लगाना चाहते हैं। क्षेत्रीय स्‍तर पर इसकी अत्‍यधिक अपील की वजह से हमें पूरा विश्‍वास है कि हम अपने विस्‍तृत क्षेत्रीय प्रसारण नेटवर्क के माध्‍यम से देश के लाखों घरों तक इस खेल को पहुंचा पायेंगे और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के बीच इसे लोकप्रिय बना पायेंगे। हर एक मुकाबले, ढेर सारे एक्‍शन के साथ यह दर्शकों को बांधे रखेगा और उन्‍हें रोमांचित करेगा। हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हम रेसलिंग को बेहद ऊंचाइयों पर पहुंचाने की दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं।'' 
इस प्रॉपर्टी के ब्रांड एम्बेसडर होने के तौर पे, एक्टर और संसद के सदस्य, रवि किशन ने कहा, “ सबसे पहले मैं ज़ी ग्रुप को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने आगे बढ़के देश के इन उभरते रेसलर्स  को ये बेहतरीन मंच प्रदान किया। कुश्ती एक ऐसा खेल रहा है जो हम सबके खून में सदियों से  बसा है और इस देश ने हमे इस खेल में कई बेहतरीन खिलाडी दिए हैं। हम में से काफी लोग दंगल देखते हुए बड़े हुए हैं क्योकि यह एक बेहतरीन मनोरंजन का साधन हुआ करता था। मैं बहुत ही खुश हूँ कि ज़ी ग्रुप जैसा बड़ा चैनल आज इस खेल को अपने मूल रूप में बढ़ावा दे रहा है और इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल के बराबर लेकर आ रहा है।”
इस साझेदारी के बारे में अपनी बात रखते हुए ब्रज भूषण शरण सिंह, प्रेसिडेंट, 'रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने कहा, '' देश के सबसे बड़े मीडिया हाउसेस में से एक, ज़ीईईएल(ZEEL) के साथ साझेदारी करने पर बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। ज़ी ग्रुप ने अपनी कोशिशों और पहल के माध्‍यम से लोगों को अपना नाम रोशन करने का मौका दिया, साथ ही उन्‍होंने उभरती हुई प्रतिभाओं को भी देखा है। हमारा पक्‍का विश्‍वास है कि यह साझेदारी इस खेल को नई ऊंचाइयों और दर्शकों तक लेकर जायेगी, वहीं अपने दर्शकों से कई रोचक रूपों में जुड़ने का मौका देगी। हमें पूरा विश्‍वास है कि यह प्‍लेटफॉर्म फैन्‍स को रोमांचक एक्‍शन और मनोरंजन देगा, साथ ही यह कुश्‍ती की दुनिया में नये टैलेंट की तलाश करने में मदद करेगा।  
19 दिनों तक चलने वाले इस रेसलिंग कार्यक्रम में कई सारे सितारे नज़र आने वाले हैं, जोकि निश्चित तौर पर मनोरंजन के स्‍तर को कहीं ऊपर लेकर जायेंगे। बिग मैजिक, बिग गंगा, ज़ी बॉलीवुड और ज़ी हिन्‍दुस्‍तान को ट्यून करें और देखें सारा एक्‍शन, जोकि शुरू हो रहा है 3 नवंबर से।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर