आमिर खान के गुरु कृपाशंकर बिश्नोई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में खेलने के लिए तैयार हैं

शब्दवाणी समाचार शनिवार 05 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। इंदौर के अर्जुन अवॉर्डी पहलवान व प्रसिद्ध फिल्म दंगल के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ ही महिला अभिनेत्रियों को कुश्ती के गुर सिखाने वाले भारतीय महिला कुश्ती टीम के कोच कृपाशंकर बिश्नोई जॉर्जिया के तिब्लिसी शहर में होने वाले विश्व वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप में ताल ठोकने के लिए तैयार है, 06 से 13 अक्टूबर तक होने वाली विश्व वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप लिए कृपाशंकर बिश्नोई व रणधीर सिंह सहित 17 सदस्य कुश्ती दल को भारतीय कुश्ती संघ ने मंजूरी दे दी है । यह पहला मौका है जब मध्यप्रदेश के दो पहलवान एक साथ टीम में शामिल हुए है । इंदौर के कृपाशंकर (70 किलोग्राम 'बी' डिवीजन) व अजय वैष्णव (88 किलोग्राम 'डी' डिवीजन) के लिए टीम में चुने गए है वही मध्यप्रदेश से दो कोच को भी टीम में स्थान दिया गया है जिसमे इंदौर के अर्पित कुमार विश्नोई व भोपाल एकेडमी के विनय प्रजापति शामिल है । हालांकि पिछले वर्ष आयोजित विश्व वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने वाले रतलाम के बलवंत भाटी, मध्यप्रदेश के पहले पहलवान बन गए थे, जिन्होंने 2018 मैसिडोनिया के स्कोप्जे शहर में आयोजित विश्व वेटरन कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत की और से अपनी चुनौती पेश की थी ।



भारतीय टीम में अपने जमाने के मशहूर पहलवान व अर्जुन पुरस्कार विजेता पंजाब के रणधीर सिंह भी शामिल है । उन्होंने पिछले वर्ष मैसिडोनिया के स्कोप्जे में आयोजित विश्व वेटरन कुश्ती चैम्पियनशिप के 88 किलोग्राम फ्रीस्टाइल 'सी-डिवीजन' में कांस्य पदक जीता था । इससे पहले भी वर्ष 2018 तुर्की के इस्तांबुल में उनको काँस्य पदक मिला था । 
चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम इस प्रकार है - रणबीर सिंह (62 किलोग्राम 'ई' डिवीजन), रतन कुमार (62 किलोग्राम 'बी' डिवीजन) जगबीर सिंह (70 किलोग्राम 'बी' डिवीजन) सागर सिंह पठानिया (70 किलो 'सी' डिवीजन) कृपाशंकर बिश्नोई (70 किलोग्राम 'बी' डिवीजन) सुरेंद्र कुमार (78 किलोग्राम 'ए' डिवीजन), आशु विशाल (78 किलोग्राम 'बी' डिवीजन) संजीव कुमार (75 किलोग्राम 'सी' डिवीजन) देवानंद (78 किलोग्राम 'सी' डिवीजन) गगनदीप (78 किलोग्राम 'बी' डिवीजन) मोहिंदर सिंह (78 किलोग्राम 'ए' डिवीजन) अजय वैष्णव (78 किलोग्राम 'डी' डिवीजन) जगदीश कुमार (88 किलोग्राम 'बी' डिवीजन) संजय कुमार (88 किलोग्राम 'बी' डिवीजन) सुभाष चंद्र (100 किलोग्राम 'बी' डिवीजन) रणधीर सिंह (100 किलोग्राम 'सी' डिवीजन) धीरज कुमार (100 किलोग्राम 'बी' डिवीजन) टीम के मैनेजर चंद्र मोहन शर्मा, कोच - अर्पित कुमार बिश्नोई और विनय कुमार प्रजापति व रेफरी रविंद्र कुमार, करण शर्मा होंगे



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर