एमजी मोटर इंडिया ने हासिल की एक और उपलब्धि, हेक्टर की 10,000वीं इकाई जारी

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 25 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। अपने सफर पर एक और उपलब्धि हासिल करते हुए एमजी (मॉरिस गैराज) मोटर इंडिया ने अपने हलोल मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट से भारत में अपने पहले वाहन हेक्टर की 10,000वीं यूनिट का निर्माण किया है। कंपनी ने यह उपलब्धि हेक्टर के देश में लॉन्च के चार महीने के भीतर हासिल की है। कार निर्माता की योजना है कि वह इस साल नवंबर में शुरू होने जा रही दूसरी पारी में उत्पादन बढ़ाएं और यह इसके लिए उसकी ओर से अपने वैश्विक और स्थानीय विक्रेताओं से कम्पोनेंट सप्लाई के अनुरूप है। 38,000 से अधिक यूनिट्स की बुकिंग के साथ एमजी हेक्टर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा, “बुकिंग फिर से शुरू करने के साथ ही एमजी हेक्टर ने एसयूवी-सी सेग्मेंट में सबसे सम्मोहक कार के तौर पर हमें बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है। हमारा प्रयास आने वाले महीनों में समय पर वाहन डिलीवरी कर ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करना है।
कार निर्माता ने हाल ही में 29 सितंबर, 2019 को भारत की पहली इंटरनेट कार एमजी हेक्टर के लिए बुकिंग फिर से शुरू की है।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया