इंडिया मोबाइल कांग्रेस में डेटल ने 75 इंच का 4के स्मार्ट एलईडी टीवी पेश किया।

शब्दवाणी समाचार वीरवार 17 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन देने वाली कंपनी डेटल ने आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2019 में 75 इंच का अपना 4के यूएचडी स्मार्ट एलईडी टीवी पेश किया। इस नए लॉन्च किए गए टीवी की कीमत 1,29,999 रुपये है और यह डेटल की आधिकारिक वेबसाइट तथा मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध है। डेटल के नए टीवी में प्रीमियम डिजाइन और सुपर—स्लिम जैसी विशेषता है और इसमें कोई भी बेजल (तिरछीधार) नहीं बनती। इसमें 4के यूएचडी एलईडी डिस्प्ले पैनल के साथ—साथ अल्ट्रा एचडी आरसपोर्ट, 2 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज सुविधा है। इस टीवी में ब्लूटूथ और वाई—फाई कनेक्टिविटी विकल्प भी हैं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव देने के लिए इसमें 20 डब्ल्यू बैसबॉक्स स्पीकर लगे हैं।



टीवी की नई रेंज उपभोक्ताओं को किसी भी तरह के व्यवधान के बगैर पसंदीदा प्रोग्राम देखने के लिए अधिक आजादी देती है। स्मार्ट टीवी में वाई—फाई, प्लेस्टोर ऐप, एचडी एम आई इन पुट तथा 2 यूएसबी पोर्ट जैसे कई सारे कनेक्टिविटी विकल्प मौजूद हैं। एलईडी टीवी एंड्रायड टीवी आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा, जिसका मतलब है कि उपभोक्ताओं के पास आॅनलाइन कंटेंट देखने के लिए ऐप्स की एक लंबी—चौड़ी लाइब्रेरी उपलब्ध रहेगी।
लॉन्चिंग के इस मौके पर डेटल के एमडी योगेश भाटिया ने कहा, 'हम अपने ग्राहकों को नवाचार, ऐसी अत्याधुनिक विशेषताओं से लैस उत्पादों का व्यापक विकल्प देने के लिए निरंतर काम करने में यकीन रखते हैं, जो किफायती मूल्य दायरे में विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों के लोगों की खास जरूरतों को पूरा कर सकें। हमारे 75—इंच 4के यूएचडी एलईडी टीवी की पेशकश इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है और यह हमारे लक्षित उपभोक्ता वर्ग की लगातार बढ़ती अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा और इस देश में स्मार्ट टीवी के बाजार को लंबा विस्तार देगा।'
स्मार्ट टीवी आजकल ज्यादातर लोगों की सामान्य पसंद बन गया है जिसमें इंटरनेट के जरिये मनोरंजन के साथ—साथ पुराने केबल कनेक्शन से जुड़े मनोरंजन की सुविधा भी मौजूद रहती है। 75—इंच के एलईडी टीवी में फुलएचडीडिस्प्ले और तीक्ष्ण एवं स्पष्ट तस्वीरें देने के लिए 3480*2160 पिक्सल का हाईरिजोल्यूशन है जिससे उपभोक्ता हर बारीकि यों को भी स्पष्ट और विस्तार से देख सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर