क्लीयरट्रिप ने लॉन्च किया ट्रांसफॉर्मेटिव सॉल्युशनः ‘क्लीयरट्रिप फॉर वर्क’

शब्दवाणी समाचार बुधवार 16 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल और लेज़र कंपनी क्लीयरट्रिप ने हाल ही में व्यक्तिगत यात्रियों के लिए बदलावकारी ट्रैवल प्रोडक्ट 'क्लीयरट्रिप फॉर वर्क' लॉन्च किया है। 'क्लीयरट्रिप फॉर वर्क' के माध्यम से  जीएसटी नंबर वाले यात्री फ्लाइट्स पर असीमित कॉरपोरेट किराए का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें आसान साइन-इन प्रक्रिया के जरिये असीमित कैशबैक, कॉम्प्लीमेंट्री इन-फ्लाइट भोजन, यात्रा में बदलाव पर शून्य शुल्क, कैंसिलेशन और सीट सिलेक्ट करने में कम फीस शामिल हैं। यात्री घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए फ्लाइट्स और होटल्स में इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।



क्लीयरट्रिप ने इन सभी लाभों को हासिल करने के लिए प्रमुख एयरलाइंस और होटलों के साथ मिलकर काम किया है जो इस समय केवल यात्रा के लिए कॉर्पोरेट ट्रैवल कार्यक्रमों से जुड़े संगठनों के लिए ही उपलब्ध हैं। जहां तक बात व्यक्तिगत यात्रा अनुभव की है तो उसका विकास कॉर्पोरेट ट्रैवल बुकिंग के साथ नहीं हुआ है। आज कंपनियां और यात्री अधिक समझदार हैं। आरामदायक और किफायती यात्रा की मांग कर रहे हैं। 'क्लीयरट्रिप फॉर वर्क' एक बदलावकारी समाधान है, जो विशेष किराया और कैशबैक के साथ बुकिंग की सुविधा देता है।
'क्लीयरट्रिप फॉर वर्क' के साथ ऐसे यात्री अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं, जो अपनी यात्रा को रीइम्बर्स करते हैं। इनमें उद्यमी, सलाहकार, एसएमई और ट्रैवल एडमिन सहित सभी प्रकार की कंपनियों के कर्मचारी शामिल हैं। वे आसानी से ऐसे कॉर्पोरेट किराये का लाभ उठा सकते हैं, जो आम तौर पर प्रीमियम पर्क के साथ ही उपलब्ध है। उन्हें कॉर्पोरेट किराये का लाभ उठाने के अलावा, क्लीयरट्रिप फ्लाइट्स पर 4% और होटल बुकिंग पर 10% कैशबैक भी मिलेगा। इस कैशबैक को व्यक्तिगत छुट्टियों की बुकिंग के लिए सुरक्षित रखकर बाद में इस्तेमाल किया जा सकता है। 'क्लीयरट्रिप फ़ॉर वर्क' कंसोलिडेटेड रीइम्बर्समेंट के लिए इन-बिल्ट ट्रैवल एक्टिविटी रिपोर्ट हासिल करने में सक्षम बनाता है, जिससे यह पूरी प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बन जाती है।
लॉन्च पर बात करते हुए क्लीयरट्रिप के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट क्राइटन ने कहा, क्लीयरटैक्स की निरंतर कोशिश रही है कि ट्रैवलर्स की यात्रा को आसान बनाया जाए और अब इस सुविधा का दायरा बढ़ाते हुए उन कॉर्पोरेट ग्राहकों को इसके दायरे में लाया जा रहा है, जिन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिल सका है।कॉर्पोरेट ट्रैवल का अनुभव आज के तकनीक-प्रेमी ग्राहकों के लिए अब तक नहीं मिल सका है। 'क्लीयरट्रिप फॉर वर्क' एक नया प्रोडक्ट है जो कॉर्पोरेट और एसएमई ग्राहकों को हमारे कस्टमर प्रोडक्ट में मौजूद उच्च श्रेणी के इनोवेशंस, मजबूत फीचर्स और विश्वस्तरीय यूआई उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही ग्राहकों को विशेष इन्क्लूजन के साथ कॉर्पोरेट किरायों तक पहुंच उपलब्ध होगी। साथ ही इनपुट टैक्स क्रेडिट्स और रीइम्बर्समेंट के लिए जीएसटी चालान भी मिल सकेंगे।
इस नई सेवा के लॉन्च पर क्लीयरट्रिप के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट बालू रामचंद्रन ने कहा, "क्लीयरट्रिप ने भारत की सभी प्रमुख एयरलाइंस और होटल्स के साथ भागीदारी सुनिश्चित की है, ताकि यात्रियों को विशेष किराया सीधे उपलब्ध हो सके। उन्हें काम के सिलसिले में होने जाने वाली यात्राओं के दौरान लाभ मिल सके। आम तौर पर ऐसे किराये केवल तभी उपलब्ध होते हैं जब कोई संगठन क्लीयरट्रिप के बिजनेस ऑफरिंग के लिए साइन-अप करता है, लेकिन 'क्लीयरट्रिप फॉर वर्क' व्यक्तिगत यात्रियों के साथ ही ट्रैवल एडमिन के लिए भी उपलब्ध है जो एक आसान साइन-इन प्रक्रिया से गुजरकर कई यात्रियों को अकाउंट से जोड़ सकते हैं।"
इस प्लेटफ़ॉर्म पर बुकिंग करने वाले यात्रियों को एक छोटी और सरल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा और अपने जीएसटीआईएन को कामकाजी यात्राओं का किराया हासिल करने के लिए उपलब्ध कराना होगा। साइन-इन करने के बाद यूजर्स अपनी मनचाही मंजिल तलाश सकते हैं और पेज पर रिटेल किराया और कॉर्पोरेट किराया, दोनों विकल्प प्राप्त कर सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर