अखिल भारतीय प्रतियोगिता के नार्थ इंडिया प्रतियोगिता का समापन 

शब्दवाणी समाचार सोमवा 11 नवंबर 2019 नई दिल्ली। वर्ष 2019 की अखिल भारतीय प्रतियोगिता के नार्थ इंडिया प्रतियोगिता का समापन नॉएडा के जस्ट डिज़ाइन इंस्टिट्यूट में में भव्य रूप से संपन्न हुआ| विगत वर्ष की भांति सम्पूर्ण उत्तर भारत के 5 प्रदेशों से 100 से अधिक  विद्यार्थियों ने  प्रतियोगिता में भाग लिया वही 10 चयनित प्रतिभागी ने अंतिम कार्यक्रम में अपना स्थान बनाया | जिसके उपरांत उन्हें गोवा में दिनांक 19 से 21 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में आमंत्रित किया गया है जहाँ पर देश के मशहूर फैशन डिज़ाइनर अंजू मोदी और देश के प्रमुख डिज़ाइनर इंस्टिट्यूट खादी के डिज़ाइनर वस्त्रों के प्रदर्शन के लिए एकत्रित होंगे।



कार्यक्रम  में जहाँ  डिज़ाइनर ने खादी को नये डिज़ाइनर रूप में प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया वहीँ उत्तर भारत भर के मॉडल्स प्रतिभागियों ने चयन प्रक्रिया के अंतर्गत 10 सोशल टास्क को अत्यंत खूबसूरत ढंग से सम्पूर्ण कर प्रतियोगिता के अंतिम चरण में अपना स्थान बनाया, ज्ञात हो के प्रत्येक प्रतिभागी को मिस इंडिया खादी में अपना स्थान बनाने हेतु प्रतिदिन गरीबों को भोजन करवाना, अस्पताल में फलों का वितरण, बच्चो की शिक्षा जैसे 10 टास्क को पूरा करना होता है।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में श्री विपिन गौर, श्री राहुल सलोनिआ, श्री सार्थक चौधरी, श्रीमती रेनू भार्गव , श्री विवेक उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त मिस इंडिया खादी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने खादी के विषय में सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी एवं विजेताओं को सम्मानित किया।
वर्ष 2019 से सम्पूर्ण भारत में मिस इंडिया खादी एक्सक्लूसिव डिज़ाइनर वियर को 54 स्टोर्स एवं ऑनलाइन माध्यम से वितिरित कर 50,000 से अधिक स्वरोजगार का माध्यम डिज़ाइनर के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा जिसका अवलोकन गोवा में होने वाले ग्रैंड फिनाले में किया जायेगा।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर