भाजपा सदस्यता अभियान के तहत 7.8 लाख नए सदस्य बनाए गए : सुभाष बराला

शब्दवाणी समाचार रविवार 24 नवंबर 2019 (राजू चित्रा) गुरूग्राम। गुरूग्राम मे आयोजित भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में विधानसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा के साथ साथ संगठनात्मक चुनाव की रूपरेखा भी तैयार की गई। संगठनात्मक चुनाव का शैड्यूल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सांझा किया। गुरूग्राम विश्वविद्यालय परिसर में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री बराला ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत 7.8 लाख नए सदस्य बनाए गए थे। अब 1 से 10 दिसंबर तक सक्रिय सदस्यता की जाएगी तथा 10 से 15 दिसंबर तक उनकी सदस्यता का सत्यापन होगा। इसके बाद 15 से 25 दिसंबर तक बूथ की ईकाइ का चुनाव होगा और उसमें बूथ अध्यक्ष चुना जाएगा। इसके बाद, 1 जनवरी से 10 जनवरी तक बूथ समितियां मंडल अध्यक्ष का चुनाव करेंगी जिनकी आपतियां का निपटान 10 से 15 जनवरी तक किया जाएगा। इसके बाद , 15 से 25 जनवरी तक मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष का चुनाव करेंगे जिनकी 25 से 30 जनवरी तक आपतियों का निपटान किया जाएगा। इस संगठन चुनाव की रचना को संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट द्वारा प्रदेश कार्यसमिति के समक्ष रखा गया है जहां पर इसका अनुमोदन किया गया है।



निकट भविष्य में कुछ महत्वपूर्ण आयोजनों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता के नाम संदेश दिया जाएगा। इसी दिन हरियाणा विधानसभा का भी विशेष सत्र बुलाया गया है। भाजपा कार्यकर्ता भी इस दिन अलग-अलग स्थानो पर कार्यक्रम करेंगे तथा संविधान बनाने में डा. भीमराव अंबेडकर व उनकी टीम के योगदान को याद किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 3 से 8 दिसंबर तक कुरूक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के बारे में भी कार्यसमिति की बैठक में विचार किया गया है। इसके अलावा, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भी कार्यक्रमो की योजना बनाकर जिला स्तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन व अमित आर्य, भाजपा प्रवक्ता रणदीप घनघस व  रमन मलिक, सूरजपाल अम्मू, आईटी सैल के अध्यक्ष अरूण यादव, अरविंद सैनी , जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण चंद्रा वशिष्ठ , सह प्रभारी जितेन्द्र चैहान सहित कई पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर