डाॅ वर्घीज़ कुरियन के 98वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे मदर डेयरी ने 98000 गिलास दूध वितरित करने की शपथ ली

शब्दवाणी समाचार बुधवार 27 नवंबर 2019 नई दिल्ली। भारत की अग्रणी डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने मंगलवार को दिल्ली के गोल मार्केट स्थित अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय में श्वेत क्रांति के जनक वर्घीज़ कुरियन के 98वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं को दुग्ध वितरण की शुरूआत की। इस अवसर पर मदर डेयरी दुग्ध विभाग के सीनियर बिजनेस हेड विनोद चोपडा बच्चों को दुग्ध वितरित किया। मदर डेयरी इस अवसर पर कुल दिल्ली-एनसीआर वंचित समुदाय के बच्चों में 980000 गिलास दूध के वितरित करेगी। अक्षय पा़त्र एवं अन्य कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से बच्चों को दुग्ध वितरण किया जाएगा। 



मदर डेयरी एक अभियान रुव्दमळसंेेडपसा का संचालन भी करेगी, जिसके तहत आम जनता से अपील की जाएगी कि रोज़मर्रा के जीवन में एक गिलास दूध की आदत अपनाएं क्योंकि यह पोषण का सबसे अच्छा स्रोत है। यह अभियान आम जनता को प्रेरित करेगा कि किसी ऐसे व्यक्ति को एक गिलास दूध दान में दें जिसे सही मायने में इसकी ज़रूरत हैं। अभियान के तहत लोग अपने इस नेक काज की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सकते हैं। 
दूध के माध्यम से पोषण उपलब्ध कराने के नेककाज का ऐलान करते हुए श्री संग्राम चैधरी, प्रबंध निदेशक, मदर डेयरी ने कहा, ''भारतीय डेयरी उद्योग में डाॅ कुरियन के योगदान को सिर्फ शब्दों में स्पष्ट नहीं किया जा सकता। उनके 98 जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हम उनके प्रति आभार व्यक्ति करते हुए वंचित समुदायों के बच्चों को 98000 गिलास दूध के वितरित करेंगे। हमारा मानना है कि हमारा यह प्रयास आम जनता को भी संदेश देगा कि ऐसे लोगों को दूध दान में दें, जिन्हें सही मायने में इसकी ज़़रूरत है, और जो इसे खरीद नहीं सकते। मदर डेयरी इस अवसर पर 1 करोड़ से अधिक लिमिटेड एडीशन मिल्क पैक भी पेश करेगी, जिन्हें खासतौर पर डाॅ कुरियन के सम्मान में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई एवं अन्य प्रमुख क्षेत्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर