फ़िल्म चिड़ी बल्ला को मिली विश्व स्तर पर एक और बड़ी कामयाबी

शब्दवाणी समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 नई दिल्ली। फ़िल्म चिड़ी बल्ला को दुनिया के बेहतरीन फ़िल्म फेस्टिवल में शुमार कैलिफोर्निया (अमेरिका) के अकोलेड फ़िल्म कम्पटीशन में मिली यह विशेष उपलब्धि, इस फेस्टिवल में जीती हुई फिल्मों को एमी और  ऑस्कर जैसे दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड्स भी मिले है। एकोलेड फेस्टिवल डायरेक्टर रिक प्रिकेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की जूरी को राधेश्याम पीपलवा का डायरेक्शन और कैमरामैन सुहास गुजराती और संजय मौर्य, एल्विन रेगो का साउंड वर्क बहुत अच्छा लगा। जूरी ने एक्टर चेतन शर्मा, अभिमन्यु सिंह, मयूर मोरे, सुनील सिन्हा समेत सभी एक्टर्स को सराहा। डायरेक्टर राधेश्याम पीपलवा एकोलेड ग्लोबल फ़िल्म कम्पटीशन हुमेनिटेरियन अवार्ड के लिए दुनिया के बड़े फ़िल्म मेकर्स के साथ क़्वालिफाई किया गया है। राजस्थानी और हिंदी भाषा मे बनाई फ़िल्म चिड़ी बला को  विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल्स में अब तक 24 अवार्ड मिल चुके हैं। ये राजस्थान की किसी भी फ़िल्म की सबसे बड़ी उपलब्धि है। 



फ़िल्म डायरेक्टर पीपलवा ने बताया कि फ़िल्म अन्य कई बड़े अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा रही है और दुनिया भर के फ़िल्ममेकर और वहां के दर्शक इसे सराह रहें हैं जो बहुत खुशी और गर्व की बात है। फ़िल्म अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली,अर्जेंटीना, चिली समेत अन्य देशों में राजस्थानी भाषा मे दर्शायी जा रही है जहां लोगों का कहना है कि वे राजस्थानी भाषा, संगीत से काफी प्रभावित हुए।  परन्तु दुःख की बात है कि राजस्थानी भाषा और  संस्कृति को प्रदेश में ही भुलाया जा रहा है।
डायरेक्टर राधेश्याम पीपलवा का कहना है कि फ़िल्म को जल्द ही राजस्थान समेत पूरे देश में रिलीज किया जाएगा। फ़िल्म जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल(जिफ) में 2020 संस्करण जनवरी में दिखाई जाएगी। जिफ में दुनिया के 90 से अधिक देशों की फ़िल्म क्वालीफाई करने के लिए प्रतिस्पर्धा करती है।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया