गहरौली के अलरा गौरा में गंदगी का अंबार संक्रमक बीमारियों फैलने का अन्देशा
शब्दवाणी समाचार रविवार 03 नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) गहरौली हमीरपुर। भारत देश को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत वार सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर स्वच्छता के सपने को साकार करने की भले ही परिकल्पना की हो लेकिन वर्तमान समय में सफाई कर्मियों की नियुक्तियों के बावजूद गांव में सफाई तो दूर की बात ग्रामीणों को सफाई कर्मियों के दर्शन दुर्लभ हो भी क्यों न उनके विभागीय अधिकारियों व प्रधान की सरपरस्ती जो प्राप्त है ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त वेतन भोगी सफाई गर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी में लापरवाही करते हुए सफाई ना करना गांव गांव में गंदगी का कारण बना हुआ है।
बताते चलें भारत सरकार और राज्य सरकार देश को स्वच्छ बनाने के लिए व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चला रही है यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री व बड़े नेताओं के द्वारा हाथ में झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई कर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान की गई है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई की जिम्मेदारी संभालने वाले सफाई कर्मी द्वारा अपने उच्चाधिकारियों व प्रधान की सरपरस्ती में स्वच्छता मिशन को खुलेआम पलीता लगा रहे हैं यदि हम विकाश खंड मुस्करा क्षेत्र अलरा गौरा ग्राम पंचायत की बात करे तो दो गांव में एक सफाई कर्मी नियुक्त है जिसमे आये दिन बाहर डियूट का हवाला देकर गायब रहता गांव में फैली गंदगी से संक्रमक बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
यादव मुहाल से लेकर मेन रोड तक बजबजाती नालियां ये बयां करती की सफाई कर्मचारी किस तरह सफाई के नाम पर एक मजाक सा बनकर रह गया मेन रोड से लेकर अलरा तालाब तक नाली चोक होने से बरसाती पानी नही निकलपाता है जिससे लोगो के घरों में पानी भरने का अंदेशा बना रहता ग्रामीणों ने बताया की नियुक्ति के बाद कभी-कभार सफाई कर्मी प्रधान के घर आकर कागजी कार्यवाही पूर्ण कर वेतन प्राप्त कर रहे हैं गांव के रास्ते गलियां व गालियों में गंदगी की भरमार है यहां तक कि सफाई तो दूर की बात है ग्रामीण सफाई कर्मियों के चेहरे तक से वाकिफ नहीं हैं ग्रामीणों का आरोप है ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से सफाई कर्मी घर बैठे वेतन प्राप्त कर मौज काट रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्र में फैली गंदगी से पहले संक्रमण के कारण आम जनता तरह तरह की बीमारियां खेल रही है ग्रामीणों का यह भी आरोप है गांव में फैली गंदगी को लेकर मुस्करा में तैनात खंड विकास अधिकारी से कई बार मौखिक शिकायत करने के बाद भी आज तक कभी किसी सफाई कर्मी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे सफाई कर्मियों के हौसले बुलंद हैं।
Comments