हमीरपुर में अलग अलग मामलों में दो ने खाया जहरीला पदार्थ
शब्दवाणी समाचार रविवार 17 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी क्षेत्र में आत्महत्या करने और आत्महत्या करने के प्रयास के मामलों में कमी नहीं हो रही है।देरशाम क्षेत्र की दो अलग अलग महिलाओं ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार पडोसी जनपद महोबा के खन्ना निवासी रुखसाना(30)पत्नी जिलेदार ने घरेलू विवाद के चलते डाई पी ली।जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।जबकि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन निवासी भैरम की सत्रह वर्षीय पुत्री उपासना ने देरशाम किसी बात से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया।जिसे हालत बिगडऩे पर कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया।जहां से युवती की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Comments