हमीरपुर में अलग अलग सडक हादसों में तीन घायल, तीनों रेफर
शब्दवाणी समाचार रविवार 17 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। कस्बे सहित क्षेत्र में आयेदिन हो रहे सडक हादसों से पुलिस खासी परेशान हो गई है।इस लिए आयेदिन कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।लेकिन सडक दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।आज अलग अलग सडक हादसों में तीन लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया।जहां से तीनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिजनौडा निवासी शैलेंद्र (20)पुत्र रतिराम कस्बे की ओर आते समय सडक हादसे का शिकार हो गया जिसे गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।जबकि कस्बे के ही दो युवक नजीब (19)पुत्र इदरीस व चिराग(15)पुत्र मुनीर अहमद बाईक स्लिप्ड करने के कारण गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Comments