हमीरपुर में खेल के मैदान में भरा पानी, प्रैक्टिस प्रभावित
शब्दवाणी समाचार रविवार 17 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। जहां एक ओर सरकार छिपी प्रतिभाओ को उजागर करने के उद्देश्य से खेलों को बढावा दे रही है।वहीं कुछ लोग इन्हें दबाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।कस्बे के रहमानिया कालेज के ग्राउंड में हाकी की प्रैक्टिस कर रहे युवाओं को उस समय धक्का लगा।जब सुबह उन्होंने खेल ग्राउंड में पानी भरा हुआ पाया।युवाओं ने बताया कि इस खेल के मैदान ने एक से बढकर एक खिलाड़ी दिए हैं।और अभी हाल ही में भी कुछ युवकों का हाकी टीम में चयन किया गया है।इसी महीने की 22 तारीख से चरखारी महोबा मे अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट मे टीम को भाग लेना है।और आठ दिसंबर से इसी मैदान में अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है।ऐसे में खिलाडियों को प्रैक्टिस करने की जरूरत है।जो नहीं हो पा रही है।
Comments