इनडीड ने शीकोड्स 2019 के विजेता की घोषणा किया 

शब्दवाणी समाचार बुधवार 06 नवंबर 2019 नई दिल्ली। दुनिया के नं01 जाॅबसाइट, इनडीड ने केवल महिलाओं के अपने वार्षिक इवेंट-शीकोड्स के विजेता की घोषणा की।महिला प्रोग्रामर्स के अपने वार्षिक कंटेस्ट-शीकोड्स का भारतीय चैप्टर देश भर के कोडिंगटैलेंट को इस में भाग लेने हेतु आमंत्रित करता है। पूरी तरह से निःशुल्क, इस कंटेस्ट में भारत की सभी छात्राएं औ रमहिला प्रोफेशनल्स शामिल हो सकती हैं। इसका उद्देश्य प्रोग्रामिंम से जुड़ी सब से प्रतिभाशाली छात्राओं / महिला प्रोफेशनल्स को प्रकाश में लाना है। इस कंटेस्ट में हजारों प्रतिभागी शामिल हुए। इनडीड ने अपने  हाल के संस्करण में कोडिंग स्किल्स में प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन देखा।


शीकोड्स 2019 की विजेता अंजली रानी पहल हैं, जो स्वाध्याय के बल पर काॅलेज में मेकेनिकल इंजीनियरिंग लेने के बावजूद, उन्होंने अपने कोडिंग स्किल्स को धार देने के लिए मेहनत की है। वो इनडीड के शीकोड्स जैसी कोडिंग प्रतियोगिताओं में सक्रियता पूर्वक शामिल हो चुकी हैं। वर्तमान में, वह इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी (इंडियन स्कूल आफ माइन्स), धनबाद में अपनी पढ़ाई पूरी कर  रही हैं।




 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर