जनवरी मैं जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज़ होगा 

शब्दवाणी समाचार बुधवार 06 नवंबर 2019 जयपुर। आगामी जनवरी का महीना फिल्मों की दुनिया से सराबोर होने को है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट और आर्यन रोज़ फाउण्डेशन की ओर से आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [ जिफ] का आगाज़ इस वर्ष 17 से 21 जनवरी को होने जा रहा है। 
यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है कि जिफ लगातार अपने 12वें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। फिक्शन फिल्मों की श्रेणी में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, विश्व के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। 
जिफ संस्थापक हनु रोज़ ने बताया कि इस वर्ष जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों का प्रदर्शन शहर के आयनॉक्स सिनेमा हॉल [गौरव टावर] में होगा। वहीं, सिनेमा जगत् से जुड़ी विविध चर्चाओं और संवाद कार्यक्रमों का आयोजन शहर के क्लार्कस आमेर होटल और अन्य स्थानों पर होगा। 
दुनिया भर के सिने प्रेमियों के लिए बहुप्रतीक्षित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की सूची मंगलवार को जारी की गई। यह सूची दो हिस्सों में है – कॉम्पिटिटीव फिल्में और डेस्कटॉप फिल्में। कॉम्पिटिटीव फिल्मों के रूप में चयनित फिल्में बड़ी स्क्रीन्स पर दिखाई जाएंगी, वहीं डेस्कटॉप फिल्में लैपटॉप स्क्रीन्स पर दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। डेस्कटॉप फिल्मों के चयन के पीछे यही उद्देश्य है कि अधिक से अधिक फिल्मों को मंच मिल सके। लगभग 95 देशों से आई 2161 फिल्मों में से 219 फिल्में, कॉम्पिटिटीव फिल्मों के रूप में चुनी गई हैं। वहीं 149 फिल्में डेस्कटॉप श्रेणी में चुनी गई हैं। 64 देशों की फिल्मों को चयनित फिल्मों की सूची में शामिल किया गया है। 
कॉम्पिटिटीव फिल्मों में चुनी गई फिल्मों की अवधि है 9245 मिनट। वहीं डेस्कटॉप श्रेणी में चयनित फिल्मों की अवधि है 5792 मिनट। डेस्कटॉप स्क्रीनिंग के लिए चयनित फिल्मों में टॉप 11 फिल्में अवॉर्ड के लिए चुनी जाएंगी। 
पिछले साल जिफ में - देशों की 217 फिल्मों का चयन हुआ था, जबकि 219 फिल्मों का चयन, पहली सूची में ही हो चुका है। 5 दिसम्बर को नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। 
जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 11 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 45 फीचर फिक्शन फिल्म | 26  डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म | 85 शॉर्ट फिक्शन फिल्म | 19 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म | 10 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म | 1 एनिमेशन फीचर फिल्म | 4 मोबाइल फिल्म | 6 वेब सीरीज़ | 16 स्टूडेंट्स फिल्म | 3 एड फिल्म | 4 सॉन्ग आदि शामिल हैं। 
जिफ में अमरीका, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, बांग्लादेश, ईरान, क्यूबा, मैक्सिको, चीन, बेल्जियम, फिनलैंड, ताईवान, टर्की, स्विट्जरलैंड्, कनाडा, ब्राजील, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल, कोरिया, श्री लंका, स्वीडन, पाकिस्तान, जापान, पौलेंड, ग्रीस, अर्जेंटीना, कुवैत, डेनमार्क, वेनेजुएला, फिलीपींस और जॉर्जिया सहित कई देशों से फिल्में आई हैं। 
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस मर्तबा यह ख़ास है कि स्क्रीनिंग के लिए चाइना से पहली बार अधिकाधिक फिल्में सब्मिट और नॉमिनेट हुई हैं। इसका श्रेय जिफ की ओर से चीन में किए गए कई कार्यक्रमों को जाता है। 




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर