‘झलकी’ के कलाकारों ने दिल्ली में किया अपनी फिल्म का प्रमोशन

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 15 नवंबर 2019 नई दिल्ली। निर्देशक ब्रह्मानंद एस. सिंह के साथ 'झलकी' फिल्म की स्टार कास्ट दिल्ली में अपनी बहुत जल्द रिलीज होने जा रही इस फिल्म का प्रचार करने पहुंची। नई दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संजय सूरी, दिव्या दत्ता और तनिष्ठा चटर्जी ने मीडिया के साथ बात की।
उल्लेखनीय है कि यह फिल्म नौ साल की एक स्ट्रीट गर्ल झलकी के जीवन पर आधारित है, जो अपने 7 साल के भाई को बाल दासता व्यापार के दलदल से निकालने का प्रयास करती है। यह फिल्म ब्रह्मानंद एस. सिंह और अन्नंद चव्हाण, विनायक गवांडे और जयेश पारेख द्वारा सह-निर्मित और तन्वी जैन द्वारा सह-निर्देशित है।
फिल्म के बारे में निर्देशक ब्रह्मानंद एस. सिंह ने कहा, 'फिल्म बच्चों की एक ज्वलंत समस्या को सुलझाने की मानसिकता को बरकरार रखने और कभी भी अन्याय को स्वीकार नहीं करने के लिए प्रेरित करती है।' उन्होंने आगे कहा, ''झलकी' केवल भारतीय दर्शकों को प्रेरित करने तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन इस फिल्म से जुड़े हैं, जो इसके प्रभाव को बड़ा बनाएंगे। संजय सूरी ने फिल्म बनाने के पीछे के विचार के बारे में बताया, 'मेरा मानना है कि फिल्म को केवल एक अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने के बजाय दर्शकों पर प्रभाव पैदा करना वाली होना चाहिए।




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया