जिला हमीरपुर में झोलाछाप डाक्टरों पर चलेगा चाबुक

शब्दवाणी समाचार समाचार शनिवार नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सघन मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का अभियान चलाए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जाता है अतः झोलाछाप डॉक्टरों का चिन्हांकन कर कड़ी कार्यवाही की जाय , इसमे कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि  सघन मिशन इंद्रधनुष के दूसरे फेज में,  प्रथम चरण के टीकाकरण से आंशिक अथवा पूर्णतः छूटे हुए 02 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को शत प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित किया जाय। इन सभी को पूर्ण टीके लगाए जायें। टी0बी0 मरीजो पर विशेष ध्यान देकर उनका उपचार किया जाय। टी0बी0 के मरीजों/अस्पतालों के लिए डस्टबिन, फिनायल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।



जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों द्वारा समन्वय स्थापित करके गर्भवती महिलाओं तथा  02 वर्ष तक के बच्चों में सम्पूर्ण टीकाकरण से आच्छादित किया जाय। इसके अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का चिन्हांकन करके मेडिकल टीम को सूचित किया जाए। पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम प्रधान के माध्यम से टीकाकरण से वंचित  बच्चों का चिन्ह अंकन किया जाए। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के माध्यम से टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाए। इन कार्यों के बेहतर रिजल्ट हेतु प्रचार प्रसार के लिए मीडिया वर्कशॉप , नियमित मीटिंग तथा फीडबैक मेकैनिज्म को मजबूत बनाया जाए। टीकाकरण में गोहांड की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि टीकाकरण की प्रगति में सुधार किया जाए । उन्होंने कहा कि आयरन आदि दवाओं को वितरित किए जाने से पूर्व शिक्षकों को इसके संबंध में सम्पूर्ण जानकारी दे दी जाए ताकि जानकारी के अभाव में किसी प्रकार की अनहोनी ना होने पाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरके सिंह, सी0एम0ओ0, बीडीओ, डीपीआरओ सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।



 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर