जिला हमीरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना का खेल जारी, अधिकारी मौन

शब्दवाणी समाचार समाचार शनिवार नवंबर 2019 (अनुराग शुक्ला),मौदहा,हमीरपुर। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बडी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकार की मंशा है कि समाज के निचले स्तर पर हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाये।और लोगों को इस योजना का लाभ मिलता भी दिखाई दे रहा है।लेकिन कुछ ग्राम प्रधान अपना वोटबैंक बढाने के चक्कर में पात्रों को अपात्र और अपात्रों को पात्र बनाकर योजना को पलीता लगा रहे हैं।मौदहा विकास खण्ड के ग्राम सिजनौडा मे ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव मिलकर आवास योजना का खेल खेल रहे हैं।ग्राम पंचायत में पात्रों को योजना के लाभ से वंचित कर अपात्रों को पात्र बनाने का खेल जारी है।गांव के ही रज्जुल पुत्र स्व.नरेंद्र आवास योजना में अपात्र किया गया है।जबकि किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है।



गांव के ही गया पुत्र समलिया का भवन कच्चा एवं जर्जर है।इन्हें भी किसी योजना का लाभ नहीं मिला है।तथा गांव के ही गजराज, ज्वाला व बिंदा की स्थिति अत्यंत दयनीय है लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव को दिखाई नहीं देती है।वहीं गांव के रामकिशोर पुत्र अर्जुन के पक्का मकान होने के बावजूद आवास योजना का लाभ दिया गया है।जबकि श्रीकृष्ण पुत्र ननंदराम के भी पक्का मकान पहले से ही बना हुआ था और इनके ही पारिवारिक सीताराम के भी पक्का मकान है।इतना ही नहीं बलराम के खेती और ट्रैक्टर होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है।सोचने की बात यह है कि सरकारी योजनाओं का इस तरह से बंदर बांट होने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी चुपचाप बैठे हुए हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर