जिला हमीरपुर में तेज रफ्तार आटो पल्टी, कई घायल

शब्दवाणी समाचार समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। तमाम गोष्ठिया व जागरूकता शिविर के बावजूद मार्ग दुर्घटाओ मे लगातार बढोतरी का दौर जारी है। मानको को ताक मे फर्राटा भर रहे वाहनो के चलते हो रही दुर्घटनाओ मे मानवीय जिन्दगी भी दांव पर लग रही है। इसी क्रम मे आधा दर्जन सवारियां भरकर भर्राटा भर रहा आपे थानाक्षेत्र के तहसील बडा मार्ग पर अनियन्त्रित होकर पलट गया। जिसमे सवार बरदानी पुत्र महेश्वरी दीन निवासी सिलौली, कुलदीप पुत्र ओम नारायण निवासी मौदहा, सुनीता पत्नी प्रेम नारायण निवासी ग्योडी व सलीम पुत्र अब्दुल अजीज गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे कस्बे के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। 




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया