कामधेनू लिमिटेड का कुल लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर रु. 13.3 करोड़ हुआ 

शब्दवाणी समाचार वीरवार 14 नवंबर 2019 नई दिल्ली। रिटेल सैगमेंट में ब्रांडेड टीएमटी बार की सबसे बड़ी विनिर्माता एवं विक्रेता कामधेनू लिमिटेड ने 30 सितंबर 2019 को समाप्त तिमाही एवं छमाही के गैर-आडिट वित्तीय परिणाम घोषित किए 
हैं।  इसमें 0.68 करोड़ रुपए का असाधारण नुकसान शामिल नहीं है तथा 3.24 करोड़ रुपए की डैफर्ड टैक्स ऐडजस्टमेंट को शामिल किया गया है।  
कंपनी ने बी2बी ट्रेडिंग सेल को कम किया है और अपनी खुद की मैन्युफैक्चरिंग में तथा फ्रेंचाइज़ी आधारित बिज़नेस माॅडल में क्षमताओं को बढ़ाया है जिससे मार्जिन बढ़ा है, क्षमताएं बेहतर हुई हैं और त्वम् व त्वब्म् में इजाफा हुआ है। स्टील कारोबार ने रेवेन्यू में 81 प्रतिशत तथा पेन्ट डिविज़न ने 19 प्रतिशत का योगदान दिया है।  कंपनी ने चोपांकी, अलवर, राजस्थान स्थित अपनी पेन्ट फैक्ट्री के इमल्शन डिविज़न में विनिर्माण शुरु कर दिया है; वहां आग लग जाने की वजह से उत्पादन बंद करना पड़ा था।  




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर