लाखों लोगों को प्रतिवर्ष नई जिंदगी की सौगात देता है रक्तदान - डॉ अनिल सचान
शब्दवाणी समाचार सोमवार 04 नवंबर 2019 (वाहिद उद्दीन) मौदहा हमीरपुर। बुन्देलखण्ड नव निर्माण सेना द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर आज मौदहा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ । जिसमें विनय तिवारी , डा रजत रजंन तिवारी, अकिंत सचान, विनोद कुमार, विवेक मिश्रा, रईस उद्दीन, मोहम्मद कैफ , कुंवर विवेक पाल, आयुष तिवारी, सुशील परिहार ,सौरव तिवारी, कयूम वारसी , सुरेश , अनुल सचान , अनिल कुमार सहित एक दर्जन व्यक्तियों ने रक्तदान कर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जीवन बचाने के लिए मानवीय दृष्टि से भी रक्तदान अति आवश्यक है।
सुबह 10 बजे आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ सर्व प्रथम सेना के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने रक्तदान कर किया , इस मौके पर प्रगतिशील प्रेस क्लब हमीरपुर द्वारा भी रक्तदान में हिस्सा लिया गया व टीम के दो सदस्य क़य्यूम वारसी व रईस उद्दीन ने रक्तदान कर इस सराहनीय कार्य के लिए शिविर के आयोजक विनय तिवारी का आभार व्यक्त किया । वही प्रगतिशील प्रेस क्लब अध्यक्ष काज़ी अज़मत ने कहा कि रक्तदान किसी का जीवन बचाने के काम आता है अतः प्रगतिशील प्रेस क्लब ऐसे नेक कार्यो में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा तो आयोजक विनय तिवारी बोले रक्तदान से उन्हें मन की शान्ति मिलती है हमारा किया रक्तदान आड़े समय मे किसी की ज़िंदगी बचाने के काम आता है। जिसके लिए वह जागरूकता अभियान चलाने के साथ ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन समय समय पर करते रहेंगे।
वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ अनिल ने कहा कि रक्तदान हर साल लाखों लोगों को एक नई जिंदगी की सौगात देता है जो हर 3 माह में किया जा सकते है। रक्तदान में जितना भी खून दान किया जाता है शरीर 21 दिन में उसे उसे पुनः रिकवर कर लेता है जबकि ब्लड का वॉल्यूम शरीर में 24 से 72 घंटे में ही पूरा हो जाता है। कहा की रक्तदान करने से ना सिर्फ शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है बल्कि यह दिल की बीमारियों से भी बचाता है और आपके दिल को सेहतमंद रखता है । इस मौके पर डॉक्टर हरेंद्र सिंह , काउंसलर वीरेंद्र कुमार, स्टाफ नर्स प्रियंका अवस्थी, अरविंद कुमार, कुलदीप व्यास, अनवर हुसैन ,बृजेश कुमार, रमाकांत विश्वकर्मा, ज्योति वर्मा ,कमरुद्दीन, इकराम राईन, एजाज अहमद, आशीष निगम , वहीदुद्दीन व प्रगतिशील प्रेस क्लब के संरक्षक कामता प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
Comments