लक्ष्मी नगर स्कूल में सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 12 नवंबर 2019 नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली, एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली द्वारा राजकीय सर्वोद्य बाल विद्यालय लक्ष्मी नगर में सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के लगभग सभी एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया। सभी कैडेटों को पछाड़ते हुए आठवीं कक्षा के नन्हें कैडेट जतिन लोधी ने सर्वश्रेष्ठ कैडेट का पुरस्कार अपने नाम किया। जबकि दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कैडेट शमशेर आलम और ज्ञानदीप रहे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल राणा, एनसीसी एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना और स्कूल प्रधानाचार्य अमर सिंह ने कैडेटों को पुरस्कारर प्रदान किए। जिसमें सर्वश्रेष्ठ कैडेट को 1100 रूपये नकद और मेडल प्रदान किया गया जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले दो कैडेटों को 500-500 रूपये का नकद पुरस्कार और मेडल प्रदान किए गए।


कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल राणा ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने, सड़क पर अनुशासन से चलने और माता-पिता के साथ शिक्षकों का भी सदैव सम्मान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित गांधी संक्लप यात्रा में हिस्सा लेने वाले कैडेटों को भी पुरस्कार प्रदान किए। कैडेटों को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले कैडेटों की प्रशंसा की कहाकि जल्द ही क्लब द्वारा दिल्ली बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनसीसी सदैव जीवन में अनुशासन में रहना सीखाती है और इससे कैडेटों में कुशल नेतृत्व की क्षमता भी विकसित होती है। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य अमर सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट और एनसीसी अधिकारी ए के त्रिपाठी को ढेरों बधाई दी। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य मल्खान सिंह, एनसीसी अधिकारी ए के त्रिपाठी, योगा शिक्षक सोमनाथ शर्मा, कैडेट प्रियांश, कर्ण, अंकुश, सौरभ, तनिष्क, सतेन्द्र, सुमित, राहुल समेत काफी संख्या में कैडेट और विद्यार्थी मौजूद थे।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर