लोकसभा में बोले बीजेपी सांसद, पहले मुख्यमंत्री खांसते थे और अब पूरी दिल्ली खांसती है

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 19 नवंबर 2019 नई दिल्ली। लोकसभा में पॉल्यूशन में चर्चा के दौरान दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने संसद में प्रदूषण पर बहस में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पराली को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं और खुद विज्ञापन पर 600 करोड़ विज्ञापनों पर खर्च कर रहे हैं। यहां जानिए संसद में उनके भाषण की अहम बातें- 
खास बातें-
-उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की मुख्य वजह वाहन है। दिल्ली में 200 दिन गंभीर प्रदूषण होता है। पराली सिर्फ 40 दिन जलती है। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री खांसते थे और आज पूरी दिल्ली खांसती है।
-प्रवेश वर्मा ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद प्रदूषण हैं।
-प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में ऑर्ड-ईवन लागू किया गया और कारों को बंद कर दिया और टूव्हीलर चलते रहे। उन्होंने कहा कि 2004 में दिल्ली में 40 लाख वाहन थे और 2019 एक करोड़ दस लाख वाहन सड़कों पर आ गए।
-उन्होंने कहा कि दिल्ली सड़कों पर 70 लाख वाहन बढ़ें क्योंकि डीटीसी ने दस सालों में एक भी बस नहीं खरीदी। दिल्ली सरकार ने तीन महीनों में 100 बसें खरीदने का ड्रामा किया।
-उन्होंने कहा कि दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को ठीक नहीं कर पाई इसलिए लोगों ने टूव्हीलर खरीदे। दिल्ली में प्रदूषण की दूसरी सबसे बड़ी वजह सड़कों में जाम है। पांच साल में दिल्ली में एक भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है।
-प्रवेश वर्मा ने कहा कि  कांग्रेस की सीएम शीला दीक्षित ने जो सड़के बनाई थी, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक भी सड़क नहीं बनाई है। इतना ही नहीं इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर कोई पॉलिसी नहीं बनाई जो प्रदूषण बढ़ने की एक बड़ी वजह है।
-प्रवेश वर्मा ने कहा, मैंने शीला दीक्षित जी के दो अच्छे काम बता दिए तो उस पर कांग्रेस को दिक्कत है। प्रदूषण पर बहस के दौरान आप का एक सांसद बहस के दौरान मौजूद नहीं है। मैं भगवत मान से पूछना चाहता था कि पराली के बारे में आपका क्या कहा है। पराली उस क्षेत्र में सबसे ज्यादा जलाई जाती है जहां 34 विधायकों में से 19 विधायक आप के हैं।
-वर्मा ने कहा कि क्या दिल्ली मुख्यमंत्री ने विधायकों को पराली जलाने से रोकने के लिए कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री पहले साढ़े चार साल बोलते रहे कि पीएम काम नहीं करते देते आज उन्हें सब काम करने दे रहे हैं। तभी सब चीजों को मुफ्त कर रहे हैं। 
-दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में मास्क बांटे जिस पर एम्स ने कहा कि यह प्रदूषण अंदर जाने से नहीं रोक सकता है। उन्होंने सभी सांसदों से कहा कि वह यमुना नदी पर जाए क्योंकि इंडस्ट्री का सारा कचरा आज भी उसमें जा रहा है जबकि इसके लिए 2500 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।
-उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को अपने फंड से दो-दो करोड़ देने चाहिए ताकि एयर प्रयूरिफायर टावर लगाया जा सके और पानी साफ किया जा सके क्योंकि आप यहीं का पानी पीते हैं। 




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर