मकरंदपुर रिठवा मार्ग के औरा गाव के पास कार और मोटर साइकिल की भिड़ंत
शब्दवाणी समाचार बुधवार 20 नवंबर 2019 (मुकेश कुमार),हमीरपुर। मकरंदपुर रिठवा मार्ग के औरा गाव के पास कार और मोटर साइकिल की भिड़ंत जिसमें की एक मासूम 6 माह के बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक और उसकी पत्नी बुरी तरीके से घायल हो गए मौके पर कुछ लोग आ गए और उन्होंने युवक और महिला को निकाला और पुलिस को बताया घायल व्यक्ति और महिला को सरकारी अस्पताल अमौली रेफर किया।
Comments