मौदहा हमीरपुर के ग्राम ग्योडी मे चीता घुंसने से मची ग्रामीणो मे दहशत

शब्दवाणी समाचार शनिवार 23 नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। ग्राम मे तेन्दुआ घुसने की जानकारी होते ही ग्रामीणो मे दहशत फैल गयी व हाथो मे लाठी डण्डे व असलहे लिये ग्रामीणो ने तेन्दुऐ की तलाश शुरू कर दी। वहीं जानकारी होते ही भारी तादाद मे पुलिस बल सहित वनविभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। मामला है बिंवार थाना़ क्षेत्र की सीमा से लगे खन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम ग्योडी का। बताया गया कि आज दोपहर ग्योडी निवासी विजय कुमार पुत्र जुगराज के फार्म हाउस मे एक तेन्दुआ घुस गया। जिसकी जानकारी ग्राम सहित आस पास के क्षेत्र मे जंगल की आग की तरह फैल गयी। सूचना मिलते ही भारी तादाद मे पुलिस बल सहित वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे हालाकि एक्सपर्ट व पिंजरे के इन्तजार मे सभी अधिकारी देरशाम तक तेन्दुये की आहट लेते रहे। वहीं उक्त मामले मे वनदारोगा महेशचित गौड द्वारा बताया गया कि गर्जने से किसी बडे जानवर की आवाज लग रही है किन्तु अभी उसे देखा नही है। जिसके चलते वह तेन्दुआ ही है , कहना जल्दबाजी होगी। 




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया