नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने की शिकायत

शब्दवाणी समाचार समाचार शुक्रवार 29 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक भाई ने कोतवाली मौदहा मे शिकायती पत्र देकर अपनी नाबालिग बहिन को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक भाई ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि प्रार्थी का पिता करीब डेढ़ साल से 308 के एक मामले में कारागार हमीरपुर मे बंद है। तथा उसके घर में बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम छानी निवासी अनिल पुत्र कामता का आना जाना रहता था।दिनांक 26/11/2019 को शाम करीब छः बजे अनिल व उसका पिता कामता मोटरसाइकिल से हमारे घर आये थे।और खाना पीना करने के बाद रात भी वहीं पर रुक गए।तथा रात मे सोते समय उक्त लोगों ने हमें कुछ नशीला पदार्थ या तो सुंघा दिया या खाने में कुछ नशीली दवा मिला दी।जिससे हम सभी लोग बेसुध होकर सो गए।तथा उक्त दोनों पिता पुत्र हमारी नाबालिग बहिन और घर में रखे 25.000₹नकदी सहित मां एवं भाभी के सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए।फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पडताल शुरू कर दी है।




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया