ओप्पो ने ओप्पो रेनो2 ज़ैड एवं रेनो2एफ पर आकर्षक प्राईस कट एवं नए ऑफर्स की घोषणा किया 

शब्दवाणी समाचार शनिवार 16 नवंबर 2019 नई दिल्ली। अग्रणी ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड, ओप्पो ने आज अपनी नई प्रस्तुतियों, ओप्पो रेनो2 ज़ैड और ओप्पो रेनो2एफ के मूल्य में 2000 रु. की कटौती करने की घोषणा की। रेनो 2ज़ैड और रेनो 2एफ का मूल्य क्रमशः 29,990 रु. और 25,990 रु. है, वो आज से सभी ऑनलाईन व ऑफलाईन स्टोर्स पर क्रमशः 27,990 रु. और 23,990 रु. में मिलेंगे।



दोनों डिवाईसेस के मूल्य में कटौती के साथ ओप्पो ने रेनो 2 सीरीज़ पर विविध ऑफर्स की घोषणा की है। ग्राहक रेनो2 सीरीज़ के स्मार्टफोन बजाज फिनसर्व से ज़ीरो डाउन पेमेंट पर तथा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, होम क्रेडिट या एचडीबी फाईनेंशल सर्विसेस से ईएमआई पर खरीद सकेंगे। एचडीबी कंज़्यूमर लोन पर 10 प्रतिशत का कैशबैक दे रहा है, जबकि एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को डेबिट/क्रेडिट कार्ड द्वारा की गई खरीद पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। ओप्पो जियो ग्राहकों को 198 रु. एवं 299 रु. के प्लान पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त डेटा; एयरटेल के यूज़र्स के लिए 249 रु. के रिचार्ज पर डबल एवं अनलिमिटेड डेटा तथा इंस्टाकैश से 10 प्रतिशत ज्यादा एक्सचेंज़ वैल्यू दे रहा है। ओप्पो सर्विस सेंटर्स पर 9 दिसंबर, 2019 तक विशेष माह भर चलने वाला ऑफर भी लागू है, जिसके तहत ग्राहकों को रेनो 2ज़ैड और रेनो 2एफ खरीदने पर फ्री स्क्रीन गार्ड एवं बैक कवर मिलेगा।
ओप्पो अपने हर काम के केंद्र में ग्राहकों को रखता है। यह भारतीय उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद व सेवाएं और आफ्टर-सेल्स सेवाएं प्रदान करता है। काउंटरप्वाईंट की नई शोध में ओप्पो को आफ्टर-सेल डिलीवरी में नं. 1 स्मार्टफोन ब्रांड की रेटिंग दी गई है और कहा गया है कि यह ब्रांड सबसे तेज ब्रांड है, जिसकी 51 प्रतिशत समस्याएं एक घंटे के अंदर ठीक कर दी गईं।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया