पूजा गहलोत अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची

शब्दवाणी समाचार शनिवार 02 नवंबर 2019 बुडापेस्ट/नई दिल्ली। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा की छात्रा व भारत की स्टार महिला पहलवान पूजा गहलोत (53 किग्रा) गुरूवार को यूनाइटेड विश्व रेसलिंग के अंतर्गत यहां खेली जा रही अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए एक और  पदक पक्का कर लिया है। इससे पहले फ्रीस्टाइल में रविंदर ने भारत के लिए रजत पदक जीता था आज बेहतरीन कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए पूजा ने क्वालीफाइंग चरण से शुरूआत की जिसमें उन्होंने रूस की कैटरीना वर्बिना को 8-3 से मात दी। 
क्वार्टरफाइनल में उन्होंने ताइपेई की मेगा हुसैनी को 8-0 की शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहा उनका मुकाबला 2018 जूनियर यूरोपीय कुश्ती चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदकधारी तुर्की की जेनेप येतगिल से हुआ । पूजा ने तुर्की की जेनेप येतगिल को 8-4 से हरा कर फाइनल के अपना स्थान पक्का कर लिया उनका कल फाइनल जापान की ओकोनोव से होगा।




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया