प्रगतिशील प्रेस क्लब की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा
शब्दवाणी समाचार सोमवार 04 नवंबर 2019 (वाहिद उद्दीन) मौदहा हमीरपुर। प्रगतिशील प्रेस क्लब की मासिक बैठक आज गल्ला मण्डी स्थित पत्रकार इकराम राईन के कार्यालय मे प्रेस क्लब संरक्षब कामता प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी। इस मौके पर पत्रकार साथियों की तरफ से तीन प्रस्ताव आये जिसका समाधान करते हुये सभी साथियों को यह नसीहत की गयी कि पत्रकार जनता और शासन प्रशासन के बीच की कडी है। लोगो की समस्याये प्राथमिकता से लिखकर शासन प्रशासन तक समाधान की उम्मीद से पहुंचाना पत्रकार का दायित्व है। प्रेस क्लब सरंक्षक श्री गुप्ता ने सभी साथियों को मर्यादा मे रहकर पत्रकारिता करने की ताकीद करते हुये कहा कि पत्रकार कलम का सिपाही है न कि पक्षकर अथवा पैरोकार , जिसे हमेशा जहन मे बैठाकर ही कवरेज को निकले। वहीं साथियों को यह भी हिदायत की गयी कि थाना हो य अन्य विभाग मे समय समय पर समाचार कवरेज को ही जाये जिसका सभी साथियों ने एक राय होकर समर्थन किया। इस मौके रमाकान्त विश्वकर्मा , अनवर हुसैन , कमरूददीन, ज्योति वर्मा, रईसउददीन, ब्रजेश कुमार, कयूम वारसी, इकराम राईन, वहीद उददीन, एजाज अहमद, आशीष निगम, मोहित कुमार, काजी अजमत आदि मौजूद रहे।
Comments