रक्षा राज्यमंत्री ने दक्षिणी कमान मुख्यालय, पुणे का दौरा किया

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 05 नवंबर 2019 नई दिल्ली। रक्षा राज्यमंत्री श्री श्रीपद येस्सो नाइक ने आज (5 नवंबर, 2019) दक्षिणी कमान मुख्यालय, पुणे का दौरा किया। यह भारतीय सेना के सबसे बड़े कमानों में शामिल है। एक प्रायद्वीपीय क्षेत्र सहित 11 राज्य और 4 केंद्रशासित प्रदेश इसके दायरे में हैं। श्री नाइक को वहां संचालनात्मक तैयारियों से अवगत कराया गया। दक्षिण कमान को 1240 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा और 7516 किलोमीटर समुद्र तट की सुरक्षा का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। दक्षिणी कमान मुख्यालय के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एस. के. सैनी, अतिविशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल ने रक्षा राज्यमंत्री का स्वागत किया।
रक्षा राज्यमंत्री ने प्रादेशिक एकता और राष्ट्र की सार्वभौमिकता की रक्षा करने में दक्षिणी कमान के पेशेवरवाद और समर्पण के लिए उसकी सराहना की। उन्होंने भारतीय प्रायद्वीप में अनेक आपदाओं/चुनौतियों पर विजय पाने में नागरिक प्रशासन को सहायता प्रदान करने में उल्लेखनीय समर्थन और सकारात्मक प्रत्युत्तर के लिए कमान को बधाई दी। 




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर