स्वच्छ भारत अभियान की सच्चाई, विद्यालय के बाहर बना कूडे का पहाड़
शब्दवाणी समाचार समाचार 26 नवंबर 2019 (अनुराग शुक्ला),मौदहा,हमीरपुर। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान का नारा लगाते हुए नहीं थक रही है।ऐसा नहीं है कि दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के लिए कुछ कर नहीं रही है।सरकार तो स्वच्छ भारत अभियान के लिए करोड़ों रुपए का बजट खर्च कर रही है।लेकिन नौकरशाही और नेता नगरी के चलते सरकार की बडी योजना को खुलेआम पलीता लगाया जा रहा है।मौदहा विकास खण्ड के ग्राम सिजनौडा मे ऐसी तश्वीरें खुलेआम देखी जा सकती हैं।सिजनौडा खण्डेह मार्ग पर सरकारी स्कूल की बाउंड्री वाल से लगे मुख्य मार्ग पर दोनों ओर बडे बडे कूडे के ढेर लगे हुए हैं।गांव की नालियों की करना ऐसे में बेमानी हो जाता है।जहां पर स्कूल के बाहर कूडे के ढेर लगे हैं।तो ऐसे में हमारे नौनिहालों के स्वास्थ्य की गारंटी कैसे ली जा सकती है।कमोबेश यही दशा गांव की दूसरी जगहों की भी है।ग्राम प्रधान के घर से मात्र सौ मीटर दूर जब ऐसा नजारा देखने को मिल सकता है तो पूरे गांव की स्थिति क्या होगी।इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं।
Comments