वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन की ओर से सर्व समाज सामूहिक विवाह का आयोजन किया

शब्दवाणी समाचार सोमवार 25 नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। बुण्देलखण्ड की धरती पर वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन की ओर से सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन  का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र तथा दूर दराज के क्षेत्रों से आये 41 जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया स्थित हजरत मस्तान शाह बाबा के मजार के सामने पडे मैदान में आज वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित किए गए सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे जैनुल हसन गाजीपुर रहे। सुबह से ही कम्हरिया मे लोगों की कम्हरिया मे आवाजाही शुरू हो गई। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिंदू समाज के बीस जोडों की हिंदू रीति रिवाज के तहत विवाह सम्पन्न कराया गया।जबकि मुस्लिम समाज की 21 जोडों का निकाह सम्पन्न कराया गया।



कमेटी की ओर से सभी जोडों को फ्रीज,अलमारी, कूलर,बक्सा, सिलाई मशीन, टीवी,गैस चूल्हा,डिनर सेट,कुर्सी टेबल दिया गया।जबकि वधू को कमेटी की ओर से नथनी, बिछिया, पायल,दिया गया।चौदह जोडों को कमेटी की ओर से मोटरसाइकिल भी दी गई। इस मौके पर सम्मेलन कार्यक्रम अध्यक्ष हमीद शाह कादरी,कार्यक्रम उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा एडवोकेट, कार्यक्रम सरपरस्त शरीफ उद्दीन लम्बरदार,कार्यक्रम मीडिया प्रभारी बदरउद्दीन,कार्यक्रम सलाहकार कलंदर निजामी, कार्यक्रम विशेष सहयोगी महमूद अहमद,जावेद अहमद,इरफान सोलंकी विधायक कानपुर,इदरीश खान,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।गया जिसमें क्षेत्र तथा दूर दराज के क्षेत्रों से आये 41 जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया स्थित हजरत मस्तान शाह बाबा के मजार के सामने पडे मैदान में आज वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित किए गए सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे जैनुल हसन गाजीपुर रहे। सुबह से ही कम्हरिया मे लोगों की कम्हरिया मे आवाजाही शुरू हो गई।
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिंदू समाज के बीस जोडों की हिंदू रीति रिवाज के तहत विवाह सम्पन्न कराया गया। जबकि मुस्लिम समाज की 21 जोडों का निकाह सम्पन्न कराया गया। कमेटी की ओर से सभी जोडों को फ्रीज,अलमारी, कूलर,बक्सा, सिलाई मशीन, टीवी,गैस चूल्हा,डिनर सेट,कुर्सी टेबल दिया गया। जबकि वधू को कमेटी की ओर से नथनी, बिछिया, पायल,दिया गया। चौदह जोडों को कमेटी की ओर से मोटरसाइकिल भी दी गई। इस मौके पर सम्मेलन कार्यक्रम अध्यक्ष हमीद शाह कादरी,कार्यक्रम उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा एडवोकेट, कार्यक्रम सरपरस्त शरीफ उद्दीन लम्बरदार,कार्यक्रम मीडिया प्रभारी बदरउद्दीन,कार्यक्रम सलाहकार कलंदर निजामी, कार्यक्रम विशेष सहयोगी महमूद अहमद,जावेद अहमद,इरफान सोलंकी विधायक कानपुर,इदरीश खान,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर