अनाज मंडी हादसे को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका खारिज

शब्दवाणी समाचार बुधवार 11 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। अदालत ने मामले में हस्तक्षेप करने से किया इंकार, कहा अधिकारी मामले में देखकर आगे न हो ऐसे हादसे उस पर भी कर रहे काम एक अधिवक्ता की ओर से दाखिल जनहित याचिका में की गई थी मांग कि मामले रिटायर जज से हो न्यायिक जांच या सीबीआई जांच इसके अलावा हताहतों के परिजनों को उचित मुआवजे व भविष्य में ऐसे हादसे न हो इसको सुनिश्चित करने की मांग की थी अनाज मंडी हादसे के बाद आगे ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हो और हादसे की सीबीआई या किसी रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल की गई जनहित याचिका को अदालत ने मंगलवार को खारिज कर दिया।



मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और जस्टिस सी. हरीशंकर की बेंच ने मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए कहा कि सभी एजेंसियां मामले की छानबीन कर रही हैं। इसके अलावा भविष्य में दोबारा ऐसे हादसे न हो इस पर भी एजेंसियां काम हो रही हैं। ऐसे में इस मामले में कोर्ट का हस्तक्षेप करना जल्दबाजी होगी। अधिवक्ता अवध कौशिक की ओर से हादसे के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। अपनी याचिका में याची ने कहा था कि आठ दिसंबर को हुआ हादसा बहुत बड़ा था। चार मंजिला अवैध इमारत में चल रही फैक्टरी में 43 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
याची ने कहा कि न सिर्फ बिल्डिंग को अवैध रूप से बनाया गया था बल्कि यहां पर बिना किसी लाइसेंस के प्लास्टिक मैटेरियल की पैकिंग का काम भी हो रहा था। अधिवक्ता ने अपनी याचिका में मांग की थी कि हादसे की न्यायिक जांच एक रिटायर्ड जज या सीबीआई के अलावा किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराया जाए। पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलवाए जाए। इसके अलावा भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हो इसके लिए कोर्ट कोई दिशा निर्देश बनवाए।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर